Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 Skincare Tips से पाएं ऐसी Korean Glass Skin, जिसे देखकर सब पूछेंगे आपका 'ब्यूटी रूटीन'

    बहुत से लोग बेदाग और Dewy स्किन पाने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर इनवेस्ट करते हैं। ऐसे में अच्छी बात यह है कि कुछ खास स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करके आप भी इस लुक को पा सकते हैं। जी हां अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा ऐसी चमके जिसे देखकर हर कोई आपका ब्यूटी रूटीन पूछे तो ये 5 Korean Glass Skin Tips आजमा सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:52 PM (IST)
    Hero Image
    चिलचिलाती गर्मी में भी मिल सकती है Korean Glass Skin (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Korean Glass Skin Tips: कोरियन स्किन के बारे में कौन नहीं जानता? कोरियाई ग्लास स्किन Glass Skin अब एक ट्रेंड बन चुका है, जिसे पाने की चाहत हर किसी के दिल में है। यह त्वचा ऐसी होती है, जो बिलकुल ग्लोइंग, स्मूद और साफ-सुथरी दिखती है, जैसे उसमें कोई धब्बा या फोल्ड न हो। आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा ऐसी दिखे, तो आपको कोरियाई स्किनकेयर रूटीन को अपनाना होगा। जानिए, वो 5 आसान स्किनकेयर टिप्स, जिनसे आप भी पा सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल क्लींजिंग

    किसी भी ब्यूटी रूटीन की सबसे पहली और अहम कड़ी है क्लीनिंग। अगर आपकी त्वचा साफ नहीं होगी तो आपकी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का असर भी कम होगा। कोरियाई रूटीन में, डबल क्लींजिंग को बहुत अहम माना जाता है। पहले आप ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और गंदगी हटाएं, फिर एक जल आधारित क्लींजर से अपनी त्वचा को अच्छे से साफ करें। इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी और एक्सट्रा ऑइल हट जाएगी, और आपकी त्वचा फिर से ताजगी से भर जाएगी।

    टोनर भी है जरूरी

    टोनर आपकी त्वचा के pH लेवल को बैलेंस करता है और स्किन को हाइड्रेट करता है। कोरियाई रूटीन में हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह त्वचा में नमी बनाए रखता है। टोनर त्वचा को क्लींजिंग के बाद और भी साफ और फ्रेश बनाता है, साथ ही पोर्स को भी बंद करता है। इसे अपने चेहरे पर पैट करके लगाएं और हल्के हाथों से थपथपाएं ताकि यह त्वचा में अच्छे से समा जाए।

    यह भी पढ़ें- फेंकें नहीं तरबूज का छिलका! लौटाएगा चेहरे का खोया नूर, आसान है इस्‍तेमाल करने का तरीका

    हाइड्रेशन का रखें ख्याल

    आपके पास ग्लास स्किन पाने के लिए हाइड्रेशन का होना बहुत जरूरी है। सीरम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और यह त्वचा के अंदर तक जाकर उसे मॉइस्चराइज करता है। इसके बाद मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा को सही मात्रा में नमी मिले और यह ग्लोइंग लगे। कोरियाई ब्यूटी रूटीन में आमतौर पर एंटी-एजिंग और हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखता है।

    एसपीएफ का इस्तेमाल न भूलें

    आप चाहे घर में हों या बाहर, सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इससे रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स, और एजिंग के निशान पड़ सकते हैं। कोरियाई महिलाएं हमेशा SPF 50 या उससे ऊपर की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी त्वचा सुरक्षित रहे और ग्लास स्किन जैसी दिखे।

    स्लीप और डाइट का ख्याल

    यह टिप्स कोरियाई ब्यूटी रूटीन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ये बेहद जरूरी हैं। अच्छी नींद और सही आहार आपकी त्वचा को अंदर से निखारने में मदद करते हैं। जितना आप अपनी त्वचा को एक्सटर्नल ट्रीटमेंट देंगे, उतना ही ज्यादा इसे अंदर से भी पोषण मिलना चाहिए। खूब पानी पीएं, ताजे फल और सब्जियां खाएं और अपनी नींद पूरी करें ताकि आपकी त्वचा ताजगी से भरपूर दिखे।

    यह भी पढ़ें- धूप और पसीने से मुरझा गया है चेहरा? ट्राई करें 5 Detox Drinks; मिलेगी भरपूर ताजगी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।