Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangaur Special Mehndi Designs: गणगौर पर रचानी है पिया के नाम की मेहंदी, तो सेव कर लें 5 ईजी डिजाइन

    गणगौर (Gangaur Mehndi Designs) हिंदू धर्म का एक अहम पर्व है जो भारत के लिए कई हिस्सों में मनाया जाता है। यह पर्व अखंड सौभाग्य का त्योहार है जिसमें महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत और पूजा-पाठ करती हैं। इस दिन गौरी-शंकर की पूजा की जाती है। इस मौके पर अगर आप मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये आसान डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    गणगौर के लिए ट्राई करें ये मेहंदी (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर दिन कोई न कोई तीज-त्योहार मनाया जाता है। इसलिए इसे त्योहारों का देश भी कहा जाता है। 30 मार्च को जहां चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा, तो वहीं 31 मार्च को गणगौर (Gangaur Mehndi Designs) का पर्व मनाया जाएगा। यह अखंड सौभाग्य का पर्व है, जिसमें माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती है। इस दौरान सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पर्व खासतौर पर राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश के मालवा, निमाड़ क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मनाया जाता है। इस व्रत को कुंवारी युवतियां भी कर सकती है। अच्छे वर की इच्छा लिए कई युवतियां इस पूजा को करती हैं। त्योहार चाहे कोई भी हो, मेहंदी के बिना सब अधूरा ही लगता है। खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि यह सोलह शृंगार का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गणगौर के लिए कुछ ऐसी ही मेहंदी डिजाइन के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  हर मौके के लिए परफेक्ट, वर्किंग वुमन के लिए 5 मिनिमल मेहंदी डिजाइन

    डिजाइन 1

    (Picture Credit- Instagram/minko_designer)

    सुहाग के इस पर्व के मौके पर आप बन्ना-बन्नी डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं। यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और गणगौर के पर्व के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है। इस बनाना भी आसान होता है, भले ही यह लगती मुश्किल है, लेकिन इसे आसानी से लगाया जा सकता है।

    डिजाइन 2

    (Picture Credit- Instagram/rudrani_the_art_house)

    अगर आप बन्ना-बन्नी स्टाइल में कुछ लाइट डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। हाथों के साइड में बन्ना-बन्नी बनाकर बाकी जगह बेलों से दी गई फिनिशिंग आपके हाथों की सुंदरता में चार-चांद लगा देगी। इसे बनाना भी काफी आसान है और यह कम समय में भी लगाई जा सकती है।

    डिजाइन 3

    (Picture Credit-Instagram/monojit_mehendi_artist)

    अगर आप बन्ना-बन्नी से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो मोर वाली यह सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। मेहंदी डिंजाइन में मोर स्टाइल भले ही काफी पुराना है, लेकिन यह आज भी कई लोगों की पहली पसंद है। यह देखने में काफी सिंपल, लेकिन खूबसूरत लगता और इसे आसानी से बनाया जा सकता है।

    डिजाइन 4

    (Picture Credit-Instagram/monojit_mehendi_artist)

    अगर आप वर्किंग वुमन हैं और ऑफिस के हिसाब से कुछ सिंपल और क्लासी खोज रही हैं, तो इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन देखने में बेहद प्यारी लगती है, जो हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। साथ ही इस डिजाइन को देख हर कोई आपकी तारीफ करना नजर आएगा।

    डिजाइन 5

    (Picture Credit-Instagram/henna_artist_silky)

    गणगौर पर मुख्य रूप से गौरी-शंकर की पूजा की जाती है। ऐसे में आप इस मौके पर शंकर-पार्वती वाली मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए आपको एक हाथ में गौरी-शंकर और मंदिर की डिजाइन बनानी होगी। वहीं, दूसरे हाथ में नंदी की तस्वीर बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में आप भी तो नहीं रचा रहीं केमिकल वाली मेहंदी, इन तरीकों से करें असली-नकली की पहचान