Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangaur 2025: इस गणगौर ट्राई करें मांग टीके के 8 खूबसूरत डिजाइन, त्योहार के दिन खिल उठेगी चेहरे की रौनक

    गणगौर का त्योहार (Gangaur 2025) हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं शृंगार करके माता गौरी की पूजा करती हैं और अच्छी मैरिड लाइफ की कामना करती हैं। बता दें ट्रेडिशनल आउटफिट और खूबसूरत जूलरी के बिना यह त्योहार अधूरा-सा लगता है। खासतौर पर मांग टीका (Maang Tikka Designs) जो चेहरे की रौनक बढ़ाने के साथ-साथ पारंपरिक लुक को और भी खास बना देता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 25 Mar 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    Gangaur 2025: गणगौर पर आपके लुक में चार चांद लगा देंगे मांग टीके के 8 खूबसूरत डिजाइन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gangaur 2025: गणगौर का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ का ही नहीं, बल्कि सजने-संवरने और अपनी पारंपरिक खूबसूरती को निखारने का भी मौका होता है। इस खास दिन हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और खास लगे। ट्रेडिशनल घाघरा-चोली या खूबसूरत साड़ी तो आप पहन ही लेंगी, लेकिन क्या आपने अपने ज्वेलरी कलेक्शन को अपग्रेड किया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छोटी-सी चीज (Latest Maang Tikka Design) आपके पूरे लुक को शाही और रॉयल टच दे सकती है – मांग टीका! यह सिर्फ गहना नहीं, बल्कि आपके माथे की शान है, जो चेहरे की रौनक को दोगुना कर देता है। चाहे आप राजस्थानी रानी जैसा ट्रेडिशनल लुक चाहती हों या फिर थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट – सही मांग टीका आपके स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दे सकता है।

    जी हां, इस गणगौर, अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ट्राई करें ये 8 खूबसूरत मांग टीका डिजाइन (Gangaur 2025 Maang Tikka Designs), जो हर किसी की नजरें आप पर टिका देंगे।

    ट्रेडिशनल कुंदन मांग टीका

    गणगौर का त्योहार राजस्थान से जुड़ा हुआ पर्व है, और कुंदन ज्वेलरी राजस्थान की शान मानी जाती है। कुंदन से जड़ा मांग टीका पहनकर आप एकदम राजकुमारी जैसा लुक पा सकती हैं।

    • बेस्ट फॉर: पारंपरिक घाघरा-चोली या साड़ी के साथ

    पोल्की मांग टीका

    पोल्की ज्वेलरी हर ट्रेडिशनल लुक को शाही बना देती है। इसका मोती और स्टोन वर्क इसे गणगौर पूजा के लिए परफेक्ट बनाता है।

    • बेस्ट फॉर: भारी कढ़ाई वाले लहंगे या एथनिक गाउन के साथ

    यह भी पढ़ें- गणगौर पूजा के लिए इस रेसिपी से झटपट बनाएं मीठे गुने, हर किसी को भाएगा स्वाद

    झूमर स्टाइल मांग टीका

    बोल्ड और यूनिक लुक के लिए

    अगर आप गणगौर पर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो झूमर स्टाइल मांग टीका एकदम परफेक्ट है। यह साइड से माथे पर गिरता है, जो मुगल रानियों की झलक देता है।

    • बेस्ट फॉर: शरारा या अनारकली ड्रेस के साथ

    छोटा और सिंपल स्टोन मांग टीका

    हल्का और एलिगेंट लुक

    अगर आप हेवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, लेकिन मांग टीका लगाने की इच्छा है, तो छोटा और सिंपल स्टोन मांग टीका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

    • बेस्ट फॉर: सूट, सिंपल साड़ी या हल्के घाघरे के साथ

    महारानी स्टाइल बोरला मांग टीका

    गणगौर पूजा के लिए बेस्ट

    बोरला मांग टीका खासतौर पर राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों के लिए पहना जाता है। इसकी गोलाकार डिजाइन इसे खास बनाती है और यह गणगौर के पारंपरिक लुक के लिए एकदम सही चॉइस है।

    • बेस्ट फॉर: साड़ी या घाघरा-चोली के साथ

    फ्लोरल मांग टीका

    नेचुरल ब्यूटी को निखारने के लिए

    अगर आप गणगौर पूजा के दौरान एक फ्रेश और नैचुरल लुक चाहती हैं, तो फूलों से बना मांग टीका परफेक्ट रहेगा। इसे आप गजरे और फूलों के हार के साथ पेयर कर सकती हैं।

    • बेस्ट फॉर: हल्की कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ

    डायमंड स्टडेड मॉडर्न मांग टीका

    शाइनी और ग्लैमरस स्टाइल

    अगर आप पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो डायमंड स्टडेड मांग टीका एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

    • बेस्ट फॉर: नेट या शिफॉन साड़ी और गाउन के साथ

    ऑक्सिडाइज सिल्वर मांग टीका

    इंडो-वेस्टर्न और बोहो लुक के लिए परफेक्ट

    अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ फ्यूजन लुक चाहिए, तो ऑक्सिडाइज सिल्वर मांग टीका बेस्ट रहेगा।

    • बेस्ट फॉर: ब्लॉक प्रिंट या कॉटन घाघरा के साथ

    यह भी पढ़ें- इश्क की खुशबू से गुलजार है दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला Perfume, मुमताज बेगम से है कनेक्शन