Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश उत्सव महाराष्ट्रीयन लुक से मचाए धमाल, जानें इस लुक को कैसे कैरी करें

    Ganesh Chaturthi 2023 हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी ति​थि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को है। इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं खूब सजती संवरती हैं। अगर आप भी इस त्योहार में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो महाराष्ट्रीयन लुक जरूर ट्राई करें।

    By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 16 Sep 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2023: इस तरह क्रिएट करें महाराष्ट्रीयन लुक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में जगह-जगह झांकियां लगाई जाती है, जहां रोजाना सुबह-शाम आरती की जाती है। इस दिन महिलाएं खूब सजती संवरती हैं और बप्पा की पूजा करती है। इस दिन महिलाएं ट्रेडिशनल लुक अपनाती हैं। अगर आप भी इस बार कुछ डिफ्रेंट तरीके से साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आप महाराष्ट्रीयन लुक अपना सकती है। महाराष्ट्रीयन तरीके से साड़ी पहनकर आप इसके साथ नथ और गजरा लगाकर इसका लुक पूरा कर सकती है। तो आइए जानते हैं इस लुक को कैरी कैसे करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी के दिन अक्सर महाराष्ट्रीयन महिलाएं नऊवारी साड़ी पहनती हैं, तो किसी भी नॉर्मल साड़ी से तीन-चार यार्ड लंबी होती है। एक नॉर्मल साड़ी 5 यार्ड की होती है, तो नऊवारी साड़ी 8-9 यार्ड की होती है। अगर आपके नऊवारी साड़ी नहीं है, तो आप नॉर्मल साड़ी को भी महाराष्ट्रीयन स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें:पेस्टल कलर्स बन रहे हैं शादी-ब्याह से लेकर पार्टीज तक के पॉपुलर ऑप्शन्स, ऐसे करें कैरी स्टाइलिश लुक के लिए

    इसके लिए आपको साड़ी के अंदर साइकलिंग शॉर्ट या लेगिंग पहननी होगी, इसके बाद साड़ी को कमर पर लपेटकर सामने की ओर एक गांठ बांध लें और साड़ी के एक हिस्से को पकड़कर इसकी प्लेट्स बना लें और पैरों के बीच से निकाल कर पीछे कमर के बीचों-बीच डाल लें। अब साड़ी के एक लंबे सिरे को पकड़ें और प्लेट्स बना लें। ध्यान रखें कि प्लेट्स लेफ्ट की ओर रखें। अब इन प्लेट्स का पल्लू बना लें, जिसे कमर के पीछे से आगे की ओर ला कर पिन से सेट करें।

    View this post on Instagram

    A post shared by ⭐💫👸 महाराष्ट्रीयन लुक्स👸💫⭐ (@maharashtrian.looks)

    साड़ी में आप बेल्ट लगाकर इसका लुक और भी बढ़ा सकती है। बेल्ट के अलावा अगर आप कमरबंध पहनना पसंद करती हैं, तो यह भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। अब अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी पहनें इसमें आप नथ और कानों में मोतियों की बुगड़ी जरूर पहनें, इससे आपका लुक कंप्लीट लगाता है। साथ ही चांद शेप में बिंदी लगाना न भूलें।

    बालों को स्टाइल करने के लिए महाराष्ट्रीयन लुक के साथ जूड़ा सबसे अच्छा लगता है। जूड़े में आप गजरा लगाकर और शानदार दिख सकती हैं। जूड़े को फ्रंट से आप अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने बालों को आगे से पीछे फोल्ड करते हुए पिन अप करके सुंदर तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आपका महाराष्ट्रीयन लुक सभी को खूब पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023: महाराष्ट्र में क्यों और कैसे शुरू हुई गणेश चतुर्थी मनाने की परंपरा?

    Pic Credit: Instagram/maharashtrian.looks