रखे-रखे सूख गई हैं Nail Polish, तो फेंकने की न करें गलती; इन 4 तरीकों से दोबारा कर सकेंगी यूज
फैशन की दुनिया में मेकअप का अहम रोल है खासकर लड़कियों के लिए। जिस तरह मेकअप के लिए काजल लिपस्टिक और बिंदी अहम मानी जाती हैं ठीक उसी तरह नेल पॉलिश भी जरूरी है। अगर आपकी नेल पॉलिश सूख गई है तो चिंता न करें। कुछ आसान उपाय हैं जिनसे आप इसे फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। इस फील्ड में आपको एक से एक आउटफिट्स महिलाओं के लिए मिल जाएंगे। फैशन की बात जब भी होती है तो आउटफिट्स के साथ-साथ मेकअप का भी जिक्र किया जाता है। लड़कियां तो बिना मेकअप किए घर से बाहर भी नहीं निकलती हैं। काजल, लिपस्टिक से लेकर बिंदी तक, ये सभी आपके लुक को निखार देते हैं। आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
आपको बता दें कि ज्यादातर लड़कियों को नेल पेंट (जिसे नेल पॉलिश भी कहते हैं) लगाना पसंद होता है। वे हर ड्रेस के साथ मैचिंग नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं। ऐसे में वे एक साथ ढेर सारे नेल पॉलिश खरीद लेती हैं। कई बार तो इनका इस्तेमाल भी नहीं हो पाता और ये पूरी तरह से सूख जाते हैं। इनके सूखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है? अगर हां, तो अब आपको परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे सूखी या गाढ़ी हो चुकी नेल पेंट को आप आसानी से दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए उन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से -
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
अगर आपकी नेल पेंट सूख गई है तो आपको एक बर्तन में पानी को गर्म करना है। पानी गुनगुना ही रहे। उसमें सूखी हुई नेल पॉलिश को कम से कम 20 मिनट के लिए डाल दें। इसके बाद इसे निकालकर अच्छी तरह से शेक करें। इससे आप नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें: कुर्ता और कुर्ती तो रोजाना पहनती होंगी, पर क्या जानती हैं इनमें अंतर? यहां दूर करें कन्फ्यूजन
फ्रिज में न करें स्टोर
अगर आप भी नेल पॉलिश को फ्रिज में रखने की गलती करती हैं तो अब ऐसा करने से बचें। दरअसल, नेल पॉलिश को फ्रिज में रखने से इसमें थक्के बन जाते हैं। कोशिश करें कि इन्हें कमरे में नॉर्मल टेंपरेचर पर ही रखें।
थिनर भी आएगा काम
आपको बता दें कि सूखी हुई नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए आप थिनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नेल पॉलिश में थिनर की दो से तीन बूंद डाल दें और उसे अपनी हथेलियों के बीच रखकर रब करें। कम से कम दो मिनट तक ऐसा करें।
धूप में रखें
गाढ़ी हो चुकी नेल पॉलिश को आप धूप में भी रख सकती हैं। अगर धूप तेज है तो कम से कम आधे घंटे के लिए नेल पॉलिश को छत पर रख दें। इससे कुछ ही देर में इसका गाढ़ापन दूर हो जाएगा। आप दोबारा से इसका इस्तेमाल कर सकेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।