Festive look 2023: त्योहार में अपनी पुरानी साड़ियों को ऐसे दें न्यू और स्टाइलिश लुक, लगेंगी बेहद खूबसूरत
Festive look 2023 हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो त्योहार में सुंदर दिखे। कुछ ही दिनों बाद करवाचौथ का त्योहार आने वाला है। इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। आप इस दिन अपनी पुरानी साड़ी को नया लुक देकर पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं साड़ियों को डिजाइन कैसे करें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Festive look 2023: बात आती है त्योहार की, तो महिलाएं पहले से ही सजने-संवरने की तैयारियां शुरू कर देती हैं। हाल ही में तीज, जीतिया और गणेशोत्सव का त्योहार मनाया गया फिर नवरात्रि भी मनाया जा रहा है, कुछ ही दिनों बाद करवाचौथ का त्योहार आने वाला है। यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन अगर आप खूब सजना-संवरना चाहती हैं, तो पुरानी साड़ी भी आपके काम आ सकती है। तो आइए जानते हैं, पुरानी साड़ी से को नया लुक कैसे दें।
पुरानी प्लेन साड़ियों को यूं दें न्यू लुक
दो पुरानी प्लेन साड़ियों से बनाएं एक नई खूबसूरत साड़ी
अपनी पुरानी दो प्लेन, लेकिन अलग-अलग रंगों की साड़ियां लें । जिसमें एक डार्क और एक लाइट कलर की हो और फिर अगर आप सिल सकती हैं, तो खुद ही इसे बीच-बीच से काटकर अलग-अलग कर लें…फिर अगर आपको लाईट कलर ज्यादा पसंद है, तो साड़ी में लाइट एरिया ज्यादा और डार्क कलर ज्यादा पसंद है, तो डार्क एरिया ज्यादा और लाइट एरिया कम करके पांच मीटर की साड़ी सिल लीजिए।
अगर आप सिल नहीं पाते हैं, तो ये काम ट्रेलर से करवा लीजिए। अगर आपके पास ऑरेंज और रेड कलर की प्लेन साड़ियां हैं, तो दोनों का कॉम्बिनेशन करवाचौथ के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहेगा, वैसे ऑरेंज कलर के साथ ग्रीन, ब्लू या मैरून भी खूब फबेगा। इसमें किनारों पर गोटें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: आलिया ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, वेडिंग साड़ी से बनाया इस मौके को और खास
पुरानी प्लेन साड़ी को छोटे-छोटे डिजाइनर शीशों से बनाएं आकर्षक
अगर आपके पास पुरानी प्लेन ग्रे, पिकॉक ग्रीन, वाइन कलर या स्काई कलर की साड़ी है, तो आप इसमें छोटे छोटे डिजाइनर शीशों को लगाकर इन्हें आकर्षक बना सकती हैं। ये काम आप घर में बैठे हुए आराम से कर सकती हैं, साथ ही इसमें कुछ डार्क कलर के छोटे टुकड़ों को भी जोड़कर साड़ी को और भी अट्रेक्टिव बना सकती हैं।
साड़ी को दो-तीन कलर में डाई करवाएं
प्लेन साड़ियों की यही खासियत है कि आप इसे दो या तीन अलग-अलग रंगों के कॉम्बिनेशन को मिलाकर डाई करवाकर पहन सकती हैं।
गोटे और मोतियों से सजाएं
महिलाओं को कढ़ाई-बुनाई का बहुत शौक होता है और अधिकतर महिलाएं करती भी हैं, तो ऐसे में अपनी साड़ियों के किनारों पर गोटे या फिर प्लेन कलरफुल मोतियों को लगाकर एक नया रूप दे सकती हैं। ये एवरग्रीन तरीका है साड़ियों को खूबसूरत बनाने का।
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल में इस बार ब्लैक कलर से लगाएं ग्लैमर का तड़का, इन ऑप्शन्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।