Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरती में दाग लगा देते हैं Facial Hair, छुटकारा द‍िलाएंगे 5 देसी तरीके; चांद सा चमकेगा चेहरा

    लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई उपाय करती हैं जिनमें घरेलू नुस्खे भी शामिल हैं। चेहरे पर अनचाहे बाल खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। कुछ देसी तरीके अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। ये उपाय त्वचा को निखारने और बालों की ग्रोथ को कम करने में सहायक होते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 09 May 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    चेहरे से अनचाहे बाल हटाने में मदद करेंगे ये नुस्‍खे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लड़क‍ियां खूबसूरत द‍िखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह‍ती हैं। इसके ल‍िए वे कई तरीके अपनाती हैं। बाजार से महंगे दामों में कई प्रोडक्‍ट्स खरीदती हैं ज‍िनमें केम‍िकल्स मि‍ले होते हैं। इसके अलावा वे घरेलू नुस्‍खे भी ट्राई करती हैं। ये चेहरे की रंगत न‍िखारने का क‍िफायती और असरदार तरीका होता है। इसके कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं हाेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर मौजूद दाग-धब्‍बे, पि‍ंपल्‍स या ब्‍लैक हेड्स जैसी समस्‍याओं से छुटकारा म‍िल जाता है। इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो खूबसूरती को कम करने का काम करती हैं। जी हां, हम चेहरे पर अनचाहे बालों की बात कर रहे हैं। ऐसे में देसी नुस्खे यानी घरेलू उपाय इस समस्‍या से न‍िजात द‍िलाने में मददगार साब‍ित हो सकते हैं। ये न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से अनचाहे बालों की ग्रोथ को भी क‍म क‍िया जा सकता है। आइए उन देसी तरीकों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    स्पियरमिंट की चाय

    स्पियरमिंट एक प्रकार की पुदीना है। अगर आप अपने डेली रूटीन में इस चाय को शाम‍िल करते ह‍ैं तो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद म‍िलती है। बॉडी में टेस्टोस्टेरोन को हटाने और एण्ड्रोजन के लेवल को कम करने के लिए रोजाना दो कप पुदीने के पत्ते की चाय काे पीना फायदेमंद हो सकता है।

    बेसन और हल्दी का पैक

    बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सद‍ियों से होता आ रहा है। यह स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ बालों को भी धीरे-धीरे हल्का करता है। हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। इससे कुछ ही दि‍नों में चेहरे से अनचाहे बाल खत्‍म होने लगेंगे।

    नींबू और शहद का पैक

    नींबू में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का सबसे आसान तरीका भी होता है। यह मिश्रण बालों को हल्का करने के साथ उन्हें धीरे-धीरे कम करता है। इस पैक को आप हफ्ते में दाे बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सूखे पत्‍तों की तरह झड़ने लगे हैं बाल, तो 5 Vitamins की हो सकती है कमी; Hairfall रोकेंगे ये ट‍िप्‍स

    अंडा, चीनी और कॉर्न फ्लोर का मास्क

    यह मास्क जब सूखता है तो पील-ऑफ की तरह काम करता है, जिससे बाल जड़ों से निकलते हैं। इसके बनाने के ल‍िए एक अंडे की सफेदी, 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर को अच्‍छे से म‍िक्‍स कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद धीरे-धीरे पील करें। आप इसे हफ्ते में एक बार ट्राई कर सकती हैं। ध्‍यान रहे क‍ि इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें।

    संतरे का छ‍िलका

    संतरे के छिलके का पाउडर भी चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में मददगार है। संतरे के छ‍िलके के पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद इसे धो लें। यह चेहरे से बाल हटाने में मदद करेगा। साथ ही ये खूबसूरती न‍िखारने में भी मददगार है।

    यह भी पढ़ें: तेज धूप और गर्म हवाएं झुलसा सकती ह‍ैं आपकी त्‍वचा, नौतपा में इन 6 तरीकों से करें स्‍क‍िन की देखभाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।