Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धूप और गर्म हवाएं झुलसा सकती ह‍ैं आपकी त्‍वचा, नौतपा में इन 6 तरीकों से करें स्‍क‍िन की देखभाल

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:00 PM (IST)

    भारत में गर्मी बढ़ने के साथ ही मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। मई में नौतपा के दौरान तेज धूप और गर्म हवाएं त्वचा को झुलसा सकती हैं। इस दौरान त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। आप कुछ आसान टिप्स से त्वचा को नौतपा की गर्मी से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    नौतपा में ऐसे रखें अपनी त्‍वचा का ख्‍याल।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत में गर्मी ने अपने तेवर द‍िखाने शुरू कर द‍िए हैं। मौसम व‍िभाग ने भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। दरअसल, मई में 9 द‍िन ऐसा होता है जब गर्मी अपने चरम पर होती है। इसे नौतपा कहा जाता है। हर साल मई में नौतपा की शुरूआत होती है। इस बार 25 मई से 8 जून तक नौतपा का असर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि नौतपा के 9 द‍िनों तक भीषण गर्मी पड़ती है। बढ़ते टेंपरेचर की वजह से कई समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं। इन नौ दिनों तक सेहत का बहुत ध्यान रखना होता है। साथ ही हमारी त्‍वचा को भी एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। नौतपा में तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चलती हैं जो हमारी स्‍क‍िन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि नौतपा के दौरान अपने त्वचा की देखभाल कैसे करें। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    स्किन को हाइड्रेटेड रखें

    नौतपा में स्किन सबसे ज्यादा डिहाइड्रेट होती है। इस दौरान चार से पांच लीटर पानी जरूर प‍िएं। साथ ही नारियल पानी, बेल का शरबत, नींबू पानी जैसे नेचुरल ड्र‍िंक्‍स को भी डाइट का ह‍िस्‍सा बना लें। ये त्वचा को अंदर से ठंडक और नमी प्रदान करते हैं।

    हल्के और नेचुरल प्रोडक्ट्स यूज करें

    इस मौसम में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करने से बचना चाह‍िए। ये हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल, खीरे का रस, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी जैसे नेचुरल प्रोडक्‍ट्स को शामिल करें। ये ठंडक देने के साथ-साथ स्किन को रिफ्रेश भी रखते हैं।

    सनस्क्रीन जरूर लगाएं

    गर्मी में सबसे बड़ा खतरा सनबर्न और टैनिंग का ही होता है। ऐसे में बाहर निकलने से 20 मिनट पहले SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। कोशिश करें कि हर 3 से 4 घंटे में सनस्क्रीन लगाते रहें।

    यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: कब से शुरू हो रहे हैं नौतपा, इन कामों को करने से मिलेगी सूर्य देव की कृपा

    फेस वॉश है जरूरी

    गर्मी में धूल- पसीना और प्रदूषण के कारण स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे दाने, पिंपल्स और जलन की समस्या हो सकती है। दिन में कम से कम दो बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं। चाहें तो टोनर से स्किन को साफ कर सकते हैं।

    सूती कपड़े पहनें

    गर्मि‍यों में सूती कपड़े ही पहनें। ये गर्मियों में पसीने को सोख लेंगे। आप इसमें खुद को आरामदायक पाएंगे। आपको बता दें क‍ि इस दौरान पसीने के कारण सूती कपड़े से स्‍क‍िन रगड़ती नहीं है।

    डाइट का रखें ध्यान

    स्किन को हेल्दी रखने के ल‍िए पोषण से भरपूर डाइट लें। तला-भुना और मसालेदार खाना खाने से बचें। ज्यादा से ज्यादा मौसमी फल जैसे तरबूज, खीरा, ककड़ी, आम, बेल और पपीता खाएं जो स्किन को अंदर से नमी और चमक देते हैं।

    यह भी पढ़ें: खूबसूरती न‍िखारने में मदद करेंगे 5 Collagen Rich Foods, आज ही करें डाइट में शाम‍िल