Dark Neck Remedies: गर्दन पर जमी मैल साफ करने और डार्कनेस को दूर करने में बेहद असरदार है ये उपाय
Dark Neck Remedies बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज़ पहनने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन इसे पहनने के बाद जब लोग ड्रेस से ज्यादा आपकी डार्क नेक को नोटिस करते हैं तो वो सिचुएशन बहुत ही अजीब हो जाती है। अगर आपकी भी बैक नेक है बहुत ज्यादा डार्क तो यहां दिए गए उपाय की मदद से करें इसे साफ।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली।Dark Neck Remedies: शरीर के कुछ हिस्सों की सफाई की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता। जिसमें कोहनी, टखनोें के साथ गर्दन भी शामिल है। एक बारगी फ्रंट नेक तो फिर भी साफ भी हो जाती है, लेकिन बैक नेक तो एकदम ही इग्नोर होती रहती है। साफ-सफाई की कमी के चलते गर्दन के पीछे के हिस्से पर मैल जमता जाता है जिस जगह से धीरे-धीरे यहां का रंग भी स्किन कलर से अलग नजर आने लगता है मतलब थोड़ा डार्क और फिर जब आप बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज पहनती हैं, तो उस वक्त आपकी स्टाइलिश ड्रेस नहीं, बल्कि ये डार्क नेक हाइलाइट होती है।
रोजाना इस हिस्से पर साबुन लगाकर साफ करते रहने से मैल जमने का मौका नहीं मिलता जिससे यहां की त्वचा का रंग भी सामान्य त्वचा जैसा ही रहता है, लेकिन कई बार बैक नेक पर भी ध्यान तभी जाता है जब हम कोई ऐसी ड्रेस पहनते हैं या फिर बन बनाते हैं। ऐसे में तुरंत क्या करें जिससे इस डार्कनेस को दूर किया जा सके, ये बड़ा सवाल होता है। आज हम ऐसे ही एक उपाय के बारे में जानेंगे, जो पूरी तरह से नेचुरल है और असरदार भी।
ऐसे करें काली गर्दन को साफ
आपको चाहिए- एलोवेरा जेल, हल्दी, कॉफी पाउडर, नींबू का रस, पिसी चीनी
ऐसे करें इस्तेमाल
- ऐलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें।
- इसमें हल्दी पाउडर, कॉफी पाउडर, पिसी चीनी और नींबू का रस मिलाएं।
- इससे गर्दन के डार्क हिस्से की कम से कम पांच मिनट तक मसाज करें।
- उसके बाद 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर किसी कपड़े से पोंछ लें या फिर नहा लें।
- गर्दन पर जमी गंदगी इससे एकदम साफ हो जाएगी।
बहुत ज्यादा डार्क है, तो हफ्ते में एक से दो बार और लगातार एक-दो महीने तक इसका इस्तेमाल करें। फिर बैकलेस ड्रेस में हाई बन बनाकर फ्लान्ट करें अपना टोन्ड और क्लीन बैक।
ये भी पढ़ेंः- बालों झड़ने की समस्या से काफी हद तक राहत दिला सकती है ये आयुर्वेदिक चाय
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।