Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dark Underarms: ब्लीचिंग या वैक्सिंग से नहीं, बल्कि इन नेचुरल चीज़ों से करें अंडरऑर्म्स के कालेपन को दूर

    Dark Underarms डार्क अंडरऑर्म्स ने कर रखा है आपको परेशान जिसकी वजह से चाहकर भी स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन पाती? इससे छुटकारा पाने के लिए ब्लीचिंग वैक्सिंग हर एक उपाय भी ट्राई करने का कोई खास फायदा नहीं नजर आ रहा तो क्या आपने इन घरेलू नुस्खों को आजमाया? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इनके बारे में जिनका असर बहुत जल्द देखने को मिलता है।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 30 Oct 2023 07:41 AM (IST)
    Hero Image
    Dark Underarms: इन घरेलू उपायों से पाएं डार्क अंडरऑर्म्स से छुटकारा

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल। Dark Underarms: अंडरऑर्म्स के बालों को हटाने का सबसे आसान तरीका शेविंग लगता है। इससे पॉर्लर आने-जाने का टाइम और पैसे दोनों बचते हैं, लेकिन रेजर के इस्तेमाल से अंडरऑर्म्स डार्क हो सकते हैं और डार्क होने के बाद स्लीवलेस कपड़े पहनने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। पॉर्लर में सजेक्शन मिलता है कि ब्लीचिंग और वैक्सिंग करवाने से काफी हद तक डार्क अंडरऑर्म्स से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन इन ट्रीटमेंट्स को आजमाने से पहले क्यों न एक बार इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर लें। जिसका असर आपको हफ्तेभर में ही देखने को मिल जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले अंडरआर्म्स से ऐसे पाएं छुटकारा 

    हल्दी और नींबू का पेस्ट

    ये एक बहुत ही असरदार घरेलू उपाय है।

    - इसके लिए एक बाउल में हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

    - पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर लगभग 30 मिनट तक रखें। उसके बाद धो लें।

    - हल्दी और नींबू दोनों ही त्वचा को निखारने के काम करते हैं। साथ ही पसीने की वजह से जमा होने वाली गंदगी और बदबू को भी दूर करते हैं।

    आलू का रस

    - आलू में भी स्किन लाइटनिंग के गुण पाए जाते हैं। जिसके इस्तेमाल से डार्क अंडरऑर्म्स से छुटकारा मिल सकता है। 

    - इसके लिए आलू को कद्दूकस कर उसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें।

    - इस जूस को अंडरआर्म्स पर हाथ या कॉटन की मदद से अप्लाई करें।

    - 10 मिनट तक लगाकर रखें उसके बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। 

    नींबू का इस्तेमाल करें

    नींबू में विटामिन सी के साथ ही स्किन व्हाइटनिंग के गुण मौजूद होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल का फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।

    - इसके लिए नींबू का एक छोटा टुकड़े लें और इसे अपने अंडरआर्म्स पर धीरे- धीरे रगड़ें। 

    - 10 मिनट इसे ऐसे ही लगा रहने दें। वैसे आप चाहे तो इसके और भी ज्यादा देर रख सकती हैं। 

    - नहाते वक्त हटा सकती हैं।

    - हटाने के लिए मॉइश्चराइजर अप्लाई करना न भूलें। 

    ये भी पढ़ेंः- Beauty Tips: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे टमाटर, बस इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल

    Pic credit- freepik