Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन घरेलू उपायों से पा सकते हैं Toenails में हो रहे फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:14 AM (IST)

    Toenails के फंगल इन्फेक्शन्स को हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि बढ़ते वक्त के साथ ये इन्फेक्शन और गंभीर हो सकता है। सबसे पहले तो हम जानेंगे ये क्यों होता है और उसके बाद कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप इस इन्फेक्शन से बिना दवाइयों के छुटकारा पा सकते हैं। जान लें यहां इसके बारे में।

    Hero Image
    पैर के नाखूनों में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने के उपाय

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पैर के नाखूनों में होने वाले इन्फेक्शन को बहुत सारे लोग सीरियसली नहीं लेते। क्योंकि इससे किसी तरह के दर्द व तकलीफ का एहसास नहीं होता, लेकिन समय पर ध्यान न देने से ये गंभीर रूप ले सकता है। अंगूठे से शुरू हुआ ये इन्फेक्शन दूसरी उंगलियों में भी बढ़ने लगता है। अगर आप बहुत देर तक जूते में रहते हैं, तो इसके होने की संभावना ज्यादा रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन इन्फेक्शन के चलते अंगूठे के नाख़ून टूटने लगते हैं, उनका आकार और रंग बदलने लगता है। इस इन्फेक्शन को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों का ले सकते हैं सहारा।

    नारियल तेल

    नारियल के तेल में मौजूद फ़ैटी एसिड कैप्रिलिक एसिड फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में काफी हद तक कारगर है। इन्फेक्शन होने पर ईयरबड के मदद से इसे नाखूनों पर लगाएं। रात भर लगाकर रखें। तेल लगाने के बाद मोजे पहन लें। कुछ ही हफ्तों में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा।

    लिस्ट्रीन

    माउथवॉश से भी आप पैर के नाखूनों में होने वाले इन्फेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इसमें एल्कोहल होता है, जो हानिकारक और फंगस को दूर रखने के लिए बेहतरीन एंटीसेप्टिक होता हैं। एक छोटी बाल्टी में 3-4 मग ठंडा पानी डालें और इसमें एक चौथाई कप लिस्ट्रीन मिलाएं। इस घोल में पैरों को डुबोकर लगभग 30 मिनट तक रखें। फिर पोछकर सुखा लें। 

    विक्स वेपोरब

    जी हां, विक्स वेपोरब भी नाखूनों में होने वाले संक्रमण से निपटने में बेहद असरदार होता है। क्योंकि इसमें कपूर, मेन्थॉल और नीलगिरी के तेल जैसे कई इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो इसके उपचार में मदद करता है। इसमें कपूर और नीलगिरी का तेल इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करते हैं, वहीं मेन्थॉल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है। ईयरबड में विक्स वेपोरब लगाकर दिन में कम से कम दो बार पैर की उंगलियों पर इसे लगाएं।

    ये भी पढ़ेंः- पेडिक्योर की मदद से करें डेड स्किन, इंफेक्शन और फटी एडियों को बाय-बाय

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik