Skin Tightening Tips: ढीली त्वचा से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो बस अपनाएं ये घरेलू उपाय
Skin Tightening Tips आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण उम्र बढ़ने से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। जिससे त्वचा ढीली पड़ जाती है। बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। आप घरेलू उपायों की मदद से लटकती त्वचा से राहत पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Tightening Tips: उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन अपनी चमक खोने लगती है। जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस आदि नजर आने लगती हैं, लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण भी कम उम्र में ही त्वचा ढीली पड़ जाती है। ऐसे में आज आपको कुछ घरेलू उपचार बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को टाइट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन असरदार उपायों के बारे में...
एलोवेरा जेल
त्वचा में कसाव लाने के लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। इसमें मौजूद मैलिक एसिड स्किन को टाइट करने में मदद करता है।
एलोवेरा जेल से अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे अपनी त्वचा पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में इस प्रक्रिया को तीन से चार बार करें। चाहें तो आप एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर भी चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
अंडे और शहद का मिश्रण
अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं। यह ढीली त्वचा से राहत पाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाता है।
इसके लिए आप अंडे की सफेदी और शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
कॉफी और नारियल का तेल
कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा को मुलायम बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम करते हैं।
एक बाउल में आवश्यकतानुसार कॉफ़ी, नारियल तेल, दालचीनी और ब्राउन शुगर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।
जैतून के तेल से मसाज करें
स्किन में कसाव लाने के लिए जैतून के तेल से मसाज करें। इस तेल से मालिश से न केवल आपकी त्वचा में कसाव आएगा बल्कि आपकी स्किन मुलायम और साफ भी हो जाएगी। इसमें विटामिन-ई और एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं।
इस तेल से मसाज करने के लिए सबसे पहले एक छोट कंटेनर में जैतून का तेल लें और इसे गर्म कर लें। अब इस तेल से अपने चेहरे और गर्दन की मालिश करें। करीब 10 मिनट बाद एक साफ कपड़ा लें और इसे गुनगुने पानी में डुबोएं और अपना चेहरा पोंछ लें। चेहरे पर मसाज करने के लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल या जोजोबा तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।