Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Easy Mehandi Design For Raksha Bandhan: लास्ट मिनट पर लगा रही हैं मेहंदी, तो ट्राई करें ये 5 सिंपल डिजाइन

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 04:37 PM (IST)

    रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2024) इस साल 19 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है। अगर आप अभी तक मेहंदी के लिए वक्त नहीं निकाल पाई हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम 5 ऐसे डिजाइन (Raksha Bandhan Mehndi Design) बताएंगे जिन्हें लगाने में न तो आपको ज्यादा टाइम लगेगा और इसे देखने वाला भी हाथों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा।

    Hero Image
    मेहंदी लगाने के लिए नहीं है ज्यादा टाइम, तो ट्राई करें ये 5 सिंपल डिजाइन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Easy Mehandi Design For Raksha Bandhan: कम समय में हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना हो, तो जरूरी है मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन खोजना जिन्हें बनाने में ज्यादा वक्त न लगे और हाथों की सुंदरता में भी कोई कमी न रहे। अगर आप भी इस रक्षाबंधन अब तक मेहंदी लगाने के लिए समय नहीं निकाल पाई हैं, तो पेश हैं झटपट बनने वाले ऐसे 5 सिंपल डिजाइन जिन्हें कोई भी आसानी से लगा सकता है। यकीन मानिए, ये डिजाइन इतने स्टाइलिश हैं कि आज भी हर त्योहार पर ट्रेंड में बने रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदी डिजाइन-1

    रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने हाथ पर मेहंदी की पत्तियों से सुंदर डिजाइन बना सकती हैं। देखने में ये बेहद सुंदर लगता है और बनाने में भी बेहद आसान होता है। एक बार आप इसकी बेल बनाना शुरू करेंगी, तो मुश्किल से 5 मिनट में ये इसका खूबसूरत डिजाइन आपके हाथ पर उतर आएगा।  

    मेहंदी डिजाइन-2

    मिनिमल और स्टाइलिश मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आप ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। पत्तियों का डिजाइन बनाते हुए छोटे-छोटे फूल और बेल बनाकर ये मेहंदी पूरी हो जाती है। स्कूल, कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है।

    यह भी पढ़ें- नींबू-चीनी और सरसों तेल इन दो उपायों की मदद से मेहंदी का रंग चढ़ेगा सुर्ख लाल

    मेहंदी डिजाइन-3

    ये डिजाइन भी हमेशा ट्रेंड में बना रहता है और खास बात है कि इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। अगर आप मेहंदी लगाना नहीं भी जानते हैं तो छोटी-छोटी पत्तियों से बना यह डिजाइन बनाने में आपको 15-20 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा।  

    मेहंदी डिजाइन-4

    रक्षाबंधन पर आखिरी मौके पर कोई मेहंदी डिजाइन बनाना हो, तो ये फ्लावर सर्किल भी एकदम बेस्ट है। ये पैटर्न रचने के बाद त्योहार के लिहाज से काफी शानदार लुक देता है, जिसके कारण आपके हाथों की खूबसूरती को एक बार देखने वाला देखता ही रह जाता है।

    मेहंदी डिजाइन-5

    हथेली की शोभा बढ़ाने के लिए आप ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। वैसे तो ये काफी कॉमन है, लेकिन कम वक्त में लगने के साथ-साथ खूबसूरती के मामले में ये डिजाइन आज भी ट्रेंड में बना रहता है। आप खुद भी इसे लगा सकती हैं या फिर किसी दूसरे शख्स की मदद भी ले सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- राखी के त्योहार पर जरूर लगवाएं ये खूबसूरत और ट्रेंडी Raksha Bandhan Mehndi Design, सभी करेंगे तारीफ