Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाकर ग्लोइंग बनाए रखेंगे ये नेचुरल फेस स्क्रब

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:33 AM (IST)

    डेड स्किन सेल्स जमा होने की वजह से चेहरा काफी डल और मुरझाया हुआ नजर आता है। इसलिए ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे के डेड सेल्स को साफ करना जरूरी है। इन्हें साफ करने के लिए हम कुछ ऐसे स्क्रब्स (Natural Face Scrubs) बताने वाले हैं जो नेचुरल हैं और त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    चेहरे का खोया निखार लौटाएंगे ये Natural Exfoliators (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Natural Skin Exfoliator:  चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाकर ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा बनाए रखने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना एक बेहद प्रभावी तरीका है। स्क्रब करने से स्किन के नए सेल्स का फॉर्मेशन होता है और यह आपकी त्वचा को फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। वैसे आप अपने घर में प्राकृतिक तरीके से एक या कई सुरक्षित स्क्रब तैयार कर सकते हैं। यहां कुछ बेहद आसान और प्रभावी स्क्रब को तैयार करने की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी और शहद स्क्रब

    चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। चीनी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 5-10 मिनट तक लगाकर धो लें। यह स्क्रब त्वचा से डेड स्किन हटाकर उसे निखारता है और शहद के कारण त्वचा मुलायम रहती है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में भी चेहरे पर आएगा नूरानी न‍िखार, इन Fruit Peels से बढ़ेगी त्‍वचा की रंगत

    बेसन और हल्दी स्क्रब

    बेसन त्वचा को साफ करने और हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुणों से त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद मिलती है। बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह स्क्रब त्वचा को चमकदार बनाता है

    आलू और शहद स्क्रब

    आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करते हैं। आलू का रस और शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे त्वचा पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक रगड़ें। यह त्वचा को साफ करता है और निखारता है।

    ओटमील और दूध स्क्रब

    ओटमील स्क्रब त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और दूध के साथ इसे एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र में बदल देता है। इसलिए ओटमील और दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह डेड स्किन को हटाता है और त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

    कॉफी और नारियल तेल स्क्रब

    कॉफी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है और नारियल तेल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। यह स्क्रब त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है।

    चंदन और गुलाब जल स्क्रब

    चंदन में ठंडक देने और त्वचा को हल्का करने के गुण होते हैं। चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह त्वचा को शांति और निखार देता है।

    दही और शहद स्क्रब

    दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है। शहद और दही को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह स्क्रब त्वचा को गहरी नमी देता है और उसे ग्लोइंग बनाता है।

    यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं की वजह से सूखकर पपड़ी हो गए हैं होंठ, तो Soft Lips के लिए अपनाएं ये विंटर केयर टिप्स

    comedy show banner
    comedy show banner