लाख छिपाए नहीं छिप रहीं झुर्रियां, तो अपनाएं ये DIY स्किन हैक्स; थम जाएगी ढलती उम्र
उम्र बढ़नेस्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण चेहरे पर झुर्रियां आना आम बात है लेकिन सही देखभाल से इन्हें कम किया जा सकता है। ऐसे में मार्केट के प्रॉडक्ट्स की बजाय घरेलू उपाय अधिक सुरक्षित और असरदार होते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो स्किन को टाइट और यंग बनाए रखते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। उम्र बढ़ने, तनाव, प्रदूषण और अनहेल्दी लाईफ स्टाइल के कारण स्किन पर झुर्रियां आना नेचुरल है।झुर्रियां स्किन में लोच और मॉइश्चर की कमी का संकेत होती हैं,जो स्किन को बेजान और थका हुआ दिखाती हैं। लेकिन सही स्किन केयर से झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
बाजार में मिलने वाले एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट्स के बजाय, घर पर मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने DIY स्किन हैक्स,स्किन को पोषण देकर उसे जवां और सॉफ्ट बनाए रखते हैं। यहां झुर्रियों को दूर करने के लिए कुछ बेहतरीन DIY स्किन हैक्स बताए गए हैं, जो आपकी स्किन में कसाव लाकर उसे नेचुरल निखार देंगे। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
एलोवेरा जेल और विटामिन ई का मास्क
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्किन को रिपेयर करके झुर्रियों को कम करते हैं। 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें और ठंडे पानी से वॉश करें।
शहद और दालचीनी फेस पैक
शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन को डीप नरिशमेंट देता है। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।1 चम्मच शहद में 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से वॉश करें।
केला और शहद का हाइड्रेटिंग मास्क
केले में मौजूद विटामिन ए और पोटैशियम स्किन को हाइड्रेट करके झुर्रियों को कम करते हैं। 1 पका हुआ केला मैश करके उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश करें।
बादाम तेल और गुलाब जल मसाज
बादाम तेल में विटामिन ए और ई होते हैं, जो स्किन को डीप नरिशमेंट देकर उसकी लोच बनाए रखते हैं। इसलिए 1 चम्मच बादाम तेल में 1/2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर रात में हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और सुबह ठंडे पानी से वॉश करें।
अंडे का सफेद भाग और नींबू मास्क
अंडे का सफेद भाग स्किन को टाइट बनाता है और झुर्रियों को कम करता है। 1 अंडे के सफेद भाग में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश करें ।
चंदन पाउडर और गुलाब जल पैक
चंदन में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों को कम करके स्किन को जवां बनाए रखते हैं। इसलिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ें और ठंडे पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है, जिससे स्किन की नमी बनी रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।