Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Mehndi Design: दीवाली पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगे 5 आसान मेहंदी डिजाइन, हर कोई पूछेगा कहां से लिया आइडिया

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 01:19 PM (IST)

    दीवाली जैसे त्योहार (Diwali 2024) पर हाथों में मेहंदी लगाना तो बनता ही है। मेहंदी न सिर्फ आपको खूबसूरत बनाती है बल्कि ये खुशी और शगुन का प्रतीक भी मानी जाती है। अगर आप भी इस दीवाली कुछ नए और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Diwali Mehndi Design) ढूंढ रही हैं जिन्हें बनाने में ज्यादा समय भी न लगे तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

    Hero Image
    Diwali Mehndi Design: दीवाली पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diwali Mehndi Design: तीज-त्योहार के मौके पर हर महिला सजना-संवरना चाहती है। ऐसे में, दीवाली जैसा बड़ा फेस्टिवल (Diwali 2024) हो और हाथों में मेहंदी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! जी हां, मेहंदी के बिना एक अच्छा आउटफिट हो या फिर मेकअप, सबकुछ अधूरा-सा लगता है। अगर आप भी इस दीवाली कुछ अलग और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए मेहंदी के ऐसे 5 खूबसूरत और ईजी डिजाइन (Easy Diwali Mehndi Designs) लेकर आए हैं जिन्हें मिनटों में हाथों पर उतारा जा सकता है। यकीन मानिए, यहां दिए गए 5 मेहंदी डिजाइन में से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी न किसी डिजाइन को तो जरूर चुन ही लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    दिवाली के शुभ मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन को भी हाथों पर उतार सकती हैं। खास बात है कि न तो इसे बनाने में ज्यादा वक्त लगेगा और न ही आपको ज्यादा मुश्किल होगी। यह डिजाइन इतना ज्यादा आसान है कि बस स्टेप बाय स्टेप इसे फॉलो करके बनाने से आपको पता भी नहीं लगेगा कि कब तस्वीर की तरह हूबहू डिजाइन आपकी हथेली पर उतर आएगा। अगर आप लास्ट मिनट पर कुछ सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो भी इससे बेहतर ऑप्शन आपको शायद ही कोई मिले।

    दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    लग रहा है ये डिजाइन काफी खूबसूरत? पहली नजर में देखेंगी तो लगेगा कि इसे बनाना आसान नहीं है, लेकिन जब आप इस तस्वीर को दो मिनट ध्यान से देखेंगी तो इसे बनाना काफी आसान हो जाएगा। इस डिजाइन की खास बात है कि यह छोटे और बड़े हर तरह के हाथ पर काफी खूबसूरत लगेगा और सिर्फ हथेली ही नहीं बल्कि आपकी कलाई को भी बेहद प्यारा लुक देगा। इसलिए दीवाली पर लास्ट मिनट में आप इस डिजाइन को भी चुन सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- दीवाली पर लास्ट मिनट में लगाएं ये मिनिमल Mehndi Designs, यहां देखें Photos

    दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    यह डिजाइन उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट है जिन्हें ज्यादा भरा हुआ हाथ पसंद नहीं है। इसमें आपको सिंपल के साथ-साथ एक अट्रैक्टिव लुक मिलता है और हाथों की शोभा में भी चार चांद लग जाते हैं। कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए भी ये डिजाइन काफी परफेक्ट है और पुराने डिजाइन्स से एकदम अलग हटकर भी है। अगर आपकी ड्राइंग अच्छी नहीं भी है, तो भी इस सिंपल डिजाइन को बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

    दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    दीवाली पर आप मेहंदी का ये यूनिक डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाना है और फिर एक-एक करके उनमें हार्ट की शेप ड्रॉ कर देनी है। यकीन मानिए ये डिजाइन इतना सिंपल और ट्रेंडी है कि इसे बनाने के लिए आपको मेहंदी लगाने में मास्टर होना भी जरूरी नहीं है। इस डिजाइन की खास बात है कि यह उन लोगों को खूब पसंद आएगा जिनकी चाहत मेहंदी से पूरा हाथ कवर करने की होती है।

    दीवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    दीवाली पर झटपट कोई सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन भी शायद ही कोई हो। यह डिजाइन मिनटों में मेहंदी का शगुन भी पूरा करता है और इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है। कम उम्र की लड़कियां जो अपनी मम्मी से मेहंदी लगाने की जिद करती हैं उनके लिए ये डिजाइन काफी परफेक्ट है, या फिर अगर आप किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं जहां मेहंदी से हाथ ज्यादा भरा हुआ नहीं रख सकती हैं तो भी मेहंदी का ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें- Diwali के लिए बेस्ट लिप कलर चुनने में हो रही परेशानी? ये 5 Lipstick Shades हैं आपके लिए परफेक्ट!