Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Care Tips: खीरे से बने इन 3 हेयर मास्क से निखारें बालों की खूबसूरती

    अगर आपके बालों की क्वॉलिटी खराब हो रही है। डैंड्रफ स्कैल्प ड्राईनेस के चलते लगातार बालों का झड़ना भी जारी है और तो और उनकी ग्रोथ पर भी असर पड़ा रहा है तो इन सभी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है खीरे का हेयर मास्क। खीरे को शहद दही या फिर नींबू के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और पाएं इन सभी परेशानियों से छुटकारा।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 26 Jun 2024 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में खीरे से बने हेयर मास्क (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में खीरे को खानपान में शामिल कर आप कई तरह के फायदे पा सकते हैं। सबसे जरूरी इसे खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। शरीर में पानी की भरपूर मात्रा स्किन और बालों को भी हेल्दी रखने के लिए जरूरी है। खीरे में पानी की अच्छी-खासी मात्रा होती है। अगर आप सेहत के साथ बालों और त्वचा को भी हेल्दी रखना चाहते हैं, तो खीरे को बना लें गर्मियों का साथी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में खीरे से आप कई तरह के हेयर मास्क भी बना सकते हैं। जिनके इस्तेमाल से डैंड्रफ से लेकर ड्राई स्कैल्प, हेयर फॉल जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही इससे बाल मजबूत भी होते हैं।

    खीरे और नींबू का हेयर मास्क

    • खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।
    • आधा कप खीरे के रस में दो चम्मच के बराबर नींबू का रस मिलाएं।
    • इसे बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। 
    • 30 मिनट रखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
    • इस हेयर मास्क को धोने के लिए शैंपू नहीं इस्तेमाल करना है। 

    ये भी पढ़ेंः- मानसून में रूखे-सूखे बालों से नहीं होना चाहते परेशान, तो इन Homemade Conditioner का आज से ही करें इस्तेमाल

    खीरे और शहद का हेयर मास्क

    • खीरे को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। 
    • इस पेस्ट में बालों की लेंथ के हिसाब से एक से दो चम्मच शहद मिलाएं।
    • फिर इसे बालों पर अप्लाई करें और लगभग 20 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें। 
    • इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।

    खीरे और दही का हेयर मास्क

    • इस मास्क को बनाने के लिए लगभग एक कप खीरे के जूस में 3 से 4 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
    • इसे बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं।
    • इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।
    • शैंपू करने से 30 मिनट पहले लगाएं। 
    • कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

    खीरे के इन हेयर मास्क से बालों की खूबसूरती बढ़ती है। बाल लंबे, घने व मुलायम होते हैं।

    ये भी पढ़ेंः- मौसम बदलते ही शुरू हो जाती है बाल झड़ने की समस्या, तो अपनाएं ये 5 असरदार Hair Care Tips

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।