Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये, कैसे गिरगिट की तरह रंग बदल लेती है ये टी-शर्ट !

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 12:03 PM (IST)

    स्वदेशी परिधान ब्रांड गिरगिट ने ऐसी अनोखी टी-शर्ट रेंज बाजार में उतारी है जो गिरगिट की तरह ही अपना रंग बदल लेती है... ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानिये, कैसे गिरगिट की तरह रंग बदल लेती है ये टी-शर्ट !

    अगर आप भी टी-शर्ट के शौकीन हैं तो क्या ऐसी टी-शर्ट पहनना चाहेंगे जो गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लेती है। क्यों पढ़कर हैरानी हो रही है न, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अभी हाल ही में ऐसी टी-शर्ट लॉन्च हुई है जो सूर्य की रोशनी में आते ही अपना रंग और पैटर्न बदल लेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी परिधान ब्रांड 'गिरगिट' के द्वारा तैयार की गई इस टी शर्ट की खासियत है कि जैसे ही आप घर के वातावरण से बाहरी वातावरण में आएंगे तो इसका डिजायन और रंग बदल जाएगा।

    मसलन, एक टीशर्ट ऐसी है जिस पर सफेद पृष्ठभूमि में एक लड़की की तस्वीर है जो वीडियो गेम साथ खेल रहे एक लड़के के पास है। तस्वीर के साथ लिखा है, 'आपकी टीशर्ट का कोई रंग नहीं है' जैसे ही यह रोशनी में आएगा तो स्केच रंगीन हो जाएगा और चित्र के नीचे लिखा दिखेगा .'अब क्या कहते हो'। ब्रांड के मुताबिक इस विचार के पीछे ग्राहकों के एक खास वर्ग को आकर्षित करने के लिये रखा गया है जो इसे पहन कर लीक से हट कर महसूस करना चाहते हैं।

    पढ़ें: लोग क्यों पहनते हैं पीले कपड़े?

    पढ़ें: ऐसा फैशन प्रॉब्लम देता है

    एजेंसी