जानिये, कैसे गिरगिट की तरह रंग बदल लेती है ये टी-शर्ट !
स्वदेशी परिधान ब्रांड गिरगिट ने ऐसी अनोखी टी-शर्ट रेंज बाजार में उतारी है जो गिरगिट की तरह ही अपना रंग बदल लेती है... ...और पढ़ें

अगर आप भी टी-शर्ट के शौकीन हैं तो क्या ऐसी टी-शर्ट पहनना चाहेंगे जो गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लेती है। क्यों पढ़कर हैरानी हो रही है न, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अभी हाल ही में ऐसी टी-शर्ट लॉन्च हुई है जो सूर्य की रोशनी में आते ही अपना रंग और पैटर्न बदल लेती है।

स्वदेशी परिधान ब्रांड 'गिरगिट' के द्वारा तैयार की गई इस टी शर्ट की खासियत है कि जैसे ही आप घर के वातावरण से बाहरी वातावरण में आएंगे तो इसका डिजायन और रंग बदल जाएगा।

मसलन, एक टीशर्ट ऐसी है जिस पर सफेद पृष्ठभूमि में एक लड़की की तस्वीर है जो वीडियो गेम साथ खेल रहे एक लड़के के पास है। तस्वीर के साथ लिखा है, 'आपकी टीशर्ट का कोई रंग नहीं है' जैसे ही यह रोशनी में आएगा तो स्केच रंगीन हो जाएगा और चित्र के नीचे लिखा दिखेगा .'अब क्या कहते हो'। ब्रांड के मुताबिक इस विचार के पीछे ग्राहकों के एक खास वर्ग को आकर्षित करने के लिये रखा गया है जो इसे पहन कर लीक से हट कर महसूस करना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।