Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे दूध में इन चीजों को मिलाकर करें चेहरा साफ; स्किन की गंदगी होगी दूर, आएगा गजब का निखार

    अगर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और क्लीन बनाना चाहते हैं तो कच्चे दूध (Raw Milk for Clean Skin) का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कच्चा दूध स्किन के डेड सेल्स को साफ करता है और रंगत निखारता है। इसमें कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन साफ होती है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 07 May 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    कच्चे दूध से करें चेहरे पर जमा गंदगी साफ (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नेचुरल उपायों से स्किन को नुकसान पहुंचने का रिस्क कम होता है। इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय हमेशा से ही बेहतर माने जाते हैं। इन्हीं उपायों में कच्चे दूध से चेहरा साफ (How To Use Raw Milk On Face) करना भी शामिल है। कच्चा दूध त्वचा न केवल त्वचा को पोषण देता है बल्कि उसे कोमल और चमकदार भी बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कच्चे दूध में कुछ खास चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो यह आपकी त्वचा की गंदगी को दूर करने के साथ-साथ उसे निखारने में भी मदद करेगा। ये चीजें हैं बेसन, गुलाबजल, हल्दी और शहद। आइए जानते हैं चेहरा साफ करने (Raw Milk to Clean Face) के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कैसे करें (How To Clean Face With Raw Milk)।

    कच्चे दूध के फायदे त्वचा के लिए

    कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर उसे एक्सफोलिएट करता है। इसमें मौजूद विटामिन-ए, डी और प्रोटीन त्वचा को पोषण देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। यह त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: क्लीयर और ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट से बाहर कर दें 5 सफेद फूड्स, नहीं होंगे एक्ने और डार्क स्पॉट्स

    बेसन, शहद, हल्दी और गुलाबजल के गुण

    • बेसन- त्वचा की गंदगी और एक्सट्रा ऑयल को सोखकर चेहरे को साफ करता है।
    • शहद- एंटीबैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर शहद त्वचा को हाइड्रेट रखता है।
    • हल्दी- एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाली हल्दी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करती है
    • गुलाबजल- त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है।

    फेस पैक बनाने की विधि

    सामग्री-

    • 2 चम्मच कच्चा दूध
    • 1 चम्मच बेसन
    • 1 चम्मच शहद
    • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1 चम्मच गुलाबजल

    बनाने का तरीका-

    • एक बाउल में कच्चा दूध लें।
    • इसमें बेसन मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
    • अब इसमें शहद, हल्दी और गुलाबजल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
    • 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रब करें।
    • ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

    इस फेस पैक के फायदे

    • त्वचा की सफाई- बेसन और कच्चे दूध की मदद से त्वचा की गहराई से सफाई होती है।
    • दाग-धब्बे कम करना- हल्दी और शहद मिलकर पिगमेंटेशन और दागों को हल्का करते हैं।
    • रंगत में निखार- नियमित इस्तेमाल से त्वचा की टोन इवन होती है और ग्लो आता है।
    • मॉइश्चराइजेशन- शहद और दूध त्वचा को हाइड्रेट करके ड्राइनेस दूर करते हैं।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो हल्दी की मात्रा कम रखें।
    • पैक लगाने से पहले हाथों पर पैच टेस्ट जरूर कर लें।
    • सप्ताह में 1-2 बार ही इस पैक का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय! अब फिटकरी के पानी से मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा, ऐसे करें इस्तेमाल