Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 करोड़ उड़ाकर भी नहीं मिली खूबसूरती, उल्टा बिगड़ गई युवक की हालत! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    चीन में चेंग नाम के एक युवक ने जवां दिखने की चाहत में दो साल में पांच करोड़ से भी ज्‍यादा रुपये ब्यूटी सैलून में खर्च कर दिए। सैलून ने उसे वजन कम करने और जवां दिखाने का वादा किया था जिसके बाद उस पर बार-बार अकाउंट टॉप-अप करने का दबाव डाला गया। लेक‍िन युवक की हालत ब‍िगड़ गई।

    Hero Image
    चीन के एक युवक ने जवां द‍िखने की चाहत में लुटाए करोड़ों (Image Credit- Freepik)

    एजेंसी, नई द‍िल्‍ली। चीन से एक बार फिर अनाेखा मामला सामने आया है। कुछ द‍िन पहले एक लड़की ने ड्रेस फ‍िट न होने के चक्‍कर में जहां खाना-पीना छोड़ द‍िया और वो बुरी तरह बीमार हो गई थी, तो वहीं अब चीन के ही चेंग नाम के युवक ने जवां दिखने की चाहत में दो साल में लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च कर द‍िए, लेकिन उसका ये फैसला महंगा और दर्दनाक साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि चेंग ने अप्रैल, 2023 में एक सैलून मैनेजर से मुलाकात की जिसने उससे उसका वजन कम करने और जवां दिखाने का वादा किया। इसके बाद सैलून उस पर बार-बार अकाउंट टॉप-अप करने के लिए दवाब डालने लगा। इस तरह चेंग ने दो सालों में बिना लाइसेंस वाले डिटॉक्स और वेलनेस ट्रीटमेंट पर 43 लाख युआन यानी क‍ि पांच करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च कर द‍िए।

    इसके बाद उसे दस्त की समस्‍या हो गई। वहीं चेहरे पर भी घाव हाेने लगे। जब उसने सैलून से पैसे वापस मांगे तो सैलून ने मना कर दिया। ये मामला चीन के अनहुई प्रांत के हेफेई शहर का बताया जा रहा है। आइए इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं -

    दो साल में खर्च हुए 5 करोड़

    चाइनीज वेबसाइट The South China Morning Post के मुताब‍िक, इस युव‍क ने पिछले दो साल में एक ब्यूटी सैलून में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। ये पैसा उसने कई तरह के अनोखे और बिना लाइसेंस वाले ‘वेलनेस ट्रीटमेंट’ पर खर्च किया, जैसे एनीमा, एक्यूपंक्चर और स्किन डिटॉक्स। लेकिन इस ट्रीटमेंट्स से अब उसकी तबीयत खराब हो गई है। चेंग ने बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी मुलाकात एक ब्यूटी सैलून मैनेजर से हुई थी, जिसने उसे नए ब्रांच की ओपनिंग पर बुलाया था।

    मैनेजर ने चेंग को क‍िया राजी

    वहां एक और मैनेजर ने चेंग को मसाज लेने के लिए राजी कर ल‍िया। फिर उसे कई ब्यूटी सर्विसेज के लिए अकाउंट टॉप-अप करने को कहा। इसके बाद हर बार जब वह सैलून जाता तो उस पर बार-बार दबाव डाला गया कि वह और पैसे टॉप-अप करे। चेंग के मुताब‍िक, वहां के स्टाफ, जो ज्यादातर कम उम्र के ही लड़के-लड़कियां थे, उसके सामने हाथ जोड़कर कहते थे कि वे गरीब हैं, किराया तक नहीं दे सकते और अपने माता-पिता को पालने के लिए ग्राहक के पैसे पर निर्भर हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के हार्मोन्स का बच्चे के दिमाग और ऑटिज्म से जुड़ा है कनेक्शन, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

    क‍िया जा रहा था इमोशनल ब्‍लैकमेल

    सीनियर ब्यूटीशियन भी उसे बार-बार टॉप-अप करने को कहती थीं और बताती थीं कि स्टाफ को उनके अच्‍छे काम पर ही कमीशन मिलता है। उसने 'स्किन-ब्रेकिंग नीडल डिटॉक्स', कई एनीमा (बॉवेल क्लीनिंग) सेशन और मसाज जैसी सेवाएं सैलून से ली थी। सिर्फ एक एनीमा कोर्स की कीमत ही लगभग 3 लाख युआन यानी क‍ि करीब 42 हजार डॉलर थी।

    बॉडी एरिया का भी कराया मसाज

    इसके अलावा, एक बॉडी एरिया की मसाज 500-600 युआन और 'बेली डैम्पनेस रिमूवल' ट्रीटमेंट 1,000 से 2,000 युआन तक में किया गया। जनवरी में किए गए एक टॉप-अप में ही उसने 3.88 लाख युआन जमा कराए। मार्च खत्‍म होते-होते ही उसके अकाउंट में 17 लाख युआन थे।

    नहीं भर पाए इंजेक्‍शन के घाव

    सैलून ने वादा किया था कि ये ट्रीटमेंट्स वजन कम करने और जवान दिखने में मदद करेंगे। लेकिन चेंग को डायरिया जैसी समस्याएं हुईं और स्किन में इंजेक्‍शन के निशान तक भर नहीं पाए। जब उसने जांच की, तो पता चला कि सैलून के पास कोई मेडिकल लाइसेंस नहीं है। इसके बाद चेंग ने सैलून से रिफंड मांगा, लेकिन उसे मना कर दिया गया। अब चेंग ने अधिकारियों से शिकायत की है। इस सैलून पर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या है Chronic Fatigue Syndrome, ज‍िससे जूझ रही हैं तनुश्री दत्ता? जानें इस बीमारी के लक्षण