Beyonce का नया लुक बना स्टाइल स्टेटमेंट! व्हाइट बॉडीसूट और फर चैप्स में मचाया तहलका
जब भी फैशन और परफॉर्मेंस की बात होती है तो Beyonce का नाम सबसे आगे आता है। वह केवल एक सिंगर नहीं हैं बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं जो हर बार अपने लुक से लोगों को चौंका देती हैं। हाल ही में Cowboy Carter Tour के दौरान बियॉन्से का एक नया अंदाज सामने आया जिसने ग्लैमर और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beyonce ने इस खास मौके पर सफेद रंग का एक शानदार बॉडीसूट पहना, जो शाइनी स्टोन्स और खूबसूरत डिजाइन से तैयार था। इस आउटफिट की खास बात यह थी कि इसमें अमेरिकी झंडे की झलक देखने को मिली। जी हां, ऊपरी हिस्से पर स्टार की आकृतियां और नीचे की ओर पट्टियों जैसा पैटर्न। इसने न केवल उनकी देशभक्ति की भावना को दिखाया, बल्कि फैशन में उनकी समझ को भी बखूबी पेश किया।
इसके अलावा उनके लुक (Beyonce New Look) की सबसे खास बात थी- फर से बने लंबे चैप्स, जो उनकी जांघों से लेकर जमीन तक फैले हुए थे। यह चैप्स उनके पूरे आउटफिट को एक अलग ही लुक दे रहे थे। बियॉन्से ने इसे चौड़े मेटालिक बेल्ट गार्टर्स के साथ स्टाइल किया, जो फर वाले हिस्से को परफेक्ट तरीके से संभाले हुए थे।
View this post on Instagram
सिर्फ कपड़े नहीं, एक्सेसरीज ने भी लूटा दिल
उनके इस आउटफिट में जितना अट्रैक्शन कपड़ों में था, उतना ही ध्यान खींचा उनकी ऐक्सेसरीज ने भी। बियॉन्से ने बड़े बकल वाली बेल्ट, हाथों में ग्लव्स, सफेद काउबॉय हैट और हाई हील्स के साथ इस लुक को और भी खास बना दिया। उनके खुले सुनहरे बाल कंधों पर गिरते हुए एक रॉयल लुक दे रहे थे।
यह भी पढ़ें- Ramp Walk करते समय मॉडल्स के चेहरे से क्यों गायब रहती है हंसी? बड़ा दिलचस्प है जवाब
न्यूड लिप्स, ग्लिटर आईज और परफेक्ट आइब्रोज
मेकअप की बात करें तो बियॉन्से ने अपना सिग्नेचर ब्रॉन्ज लुक चुना। उनके चेहरे पर हल्की चमक, न्यूड लिपस्टिक और उभरी हुई आईब्रो उनके नेचुरल ग्लो को निखार रही थी। आंखों पर ग्लिटर शेड और स्मोकी इफेक्ट के साथ उन्होंने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। हल्का ब्राउन आईलाइनर और काजल ने उनके लुक को और भी निखार दिया।
सिर्फ फैशन से कहीं बढ़कर
बियॉन्से का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे कोई अपनी परंपरा, क्रिएटिविटी और कॉन्फिडेंस को एक ही फ्रेम में समेट सकता है। व्हाइट एंड शिमर थीम में बियॉन्से ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात हो ग्लैमर और ग्रेस की, तो वह हमेशा सबसे आगे होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।