Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supplements for Healthy Skin: इन विटामिन्स की मदद से स्किन को रख सकते हैं हेल्दी, ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां

    Supplements for Healthy Skin स्किन को हेल्दी ग्लोइंग बनाए रखने के लिए अच्छा खानपान और व्यायाम दो सबसे जरूरी चीज़ें हैं। वैसे इनकी मदद से आप तेजी से बढ़ती उम्र की रफ्तार को भी थाम सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे सप्लीमेंट्स भी हैं जिन्हें लेने से स्किन के टेक्सचर में सुधार होता है और कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 13 Dec 2023 08:50 AM (IST)
    Hero Image
    Supplements for Healthy Skin: स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी सप्लीमेंट्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Supplements for Healthy Skin: त्वचा हमारे शरीर और मस्तिष्क का आईना होता है। शरीर में किसी भी न्यूट्रिशन की कमी होने पर उसका सबसे पहला असर त्वचा पर ही देखने को मिलता है। स्किन ड्राई होना, चेहरे पर दाग-धब्बे, हर वक्त कील-मुहांसों का अटैक, ब्लैकहेड्स- व्हाइटहेड्स उभरना, उम्र से पहले झाइयां जैसी तमाम समस्याएं नजर आने लगती हैं। इसलिए लोगों का फोकस सेहत से पहले चेहरे को चमकाने पर होता है। जिसके लिए आजकल मार्केट में तमाम तरह के ट्रीटमेंट्स भी अवेलेबल हैं, पर ये हर किसी के बजट में फिट नहीं होते, लेकिन कुछ और भी तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और लंबे समय तक जवां बनाए रख सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTM यानि क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉयश्चराइजिंग को डेली करें। हफ्ते में एक से दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें और नेचुरल चीज़ों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा तीन तरह के विटामिन जैसे- ए, सी और ई पर भी ध्यान दें। ये एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। जो हमारी स्किन के लिए बेहद जरूरी हैं। आइए जानते हैं कैसे?

    विटामिन ए

    रेटिनॉल वाले फेस सीरम विटामिन ए से भरपूर होते हैं। यह एंटी-एजिंग और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाव में असरदार है। बीटा कैरोटिन के सप्लीमेंट्स लेने से फाइन लाइन्स की समस्या दूर होती है।

    विटामिन सी

    यह विटामिन ए की तुलना में थोड़े कम असरदार होते हैं। यह त्वचा पर एंटी-एजिंग कम पर एंटी-पिगमेंट की तरह ज्यादा काम करता है। अगर आपको टैनिंग की परेशानी है, तो विटामिन सी से भरपूर क्रीम लगाना फायदेमंद रहेगा।

    विटामिन ई

    यह भी बहुत स्ट्रॉन्ग एंटी ऑक्सीडेंट होता है। जो स्किन, बालों और नाखूनों को हेल्दी रखने का काम करता है। इसके कैप्सूल्स आते हैं, जिन्हें आप ऐसे खाने के अलावा, इसके अंदर के जेल को फेस पैक, हेयर ऑयल्स में डालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

    बायोटिन

    एक तरह से विटामिन बी कॉम्प्लेक्स विटामिन बी7 होता है, जो बालों और नाखूनों के लिए अच्छा होता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik