Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर इन नेचुरल तरीकों से तैयार करें सनस्क्रीन, पूरी गर्मी नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:42 PM (IST)

    सूरज की किरणों में मौजूद UV किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाकर सनबर्न झुर्रियां और असमय बुढ़ापा ला सकती हैं। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले सनस्क्रीन की जगह प्राकृतिक विकल्प अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो सकते हैं। ये न केवल यूवी किरणों से बचाते हैं बल्कि स्किन को पोषण देकर उसे हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाए रखते हैं।

    Hero Image
    धूप से बचाएंगे ये नेचुरल सनस्क्रीन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सूर्य की किरणें हमारे शरीर के लिए जरूरी होती हैं, लेकिन इनसे मिलने वाली अत्यधिक UV किरणें हमारी स्किन के लिए हानिकारक हो सकती हैं। यह सनबर्न, समय से पहले बुढ़ापा और त्वचा कैंसर जैसी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में नेचुरल रेमेडीज से सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा पाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इन उपायों में कोई केमिकल्स नहीं होते और ये हमारी स्किन को न केवल सुरक्षित रखते हैं, बल्कि उसे पोषण भी प्रदान करते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ प्रभावी नेचुरल तरीकों के बारे में-

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा को नेचुरल ट्रीटमेंट के रूप में ही जाना जाता है। इसमें स्किन को ठंडक और राहत देने के गुण होते हैं।एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई ,यूवी किरणों से त्वचा को बचाने में मदद करते हैं। सनबर्न होने पर भी एलोवेरा जेल बेहद प्रभावी साबित होता है।

    नारियल तेल

    नारियल तेल में हल्का नेचुरल एस पी एफ होता है, जो हल्की धूप में त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है।इसके अलावा, यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाए रखता है। नारियल तेल को धूप में जाने से पहले त्वचा पर लगाना फायदेमंद है।

    यह भी पढ़ें- डेड स्किन सेल्स से चेहरा लगता है मुरझाया हुआ, एक्सफोलिएशन के लिए ट्राई करें चावल के आटे से बने 5 फेस पैक्स

    तिल का तेल

    तिल का तेल एक बेहद शक्तिशाली प्राकृतिक सनस्क्रीन है, जो यूवी किरणों से 30% तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई स्किन को पोषण देते हैं और उसे बाहरी हानियों से बचाते हैं।

    गाजर और टमाटर

    गाजर और टमाटर में पाए जाने वाले बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। इनका सेवन करने से स्किन की रक्षा होती है और यह धूप से होने वाली क्षति को कम करता है।

    चंदन पाउडर

    चंदन पाउडर को सनबर्न से राहत देने और स्किन को ठंडक प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा पर लगाने से यूवी किरणों के प्रभाव से सुरक्षा मिलती है और यह त्वचा को सॉफ्ट भी बनाता है।

    ग्रीन टी

    ग्रीन टी में मौजूद पोलीफेनॉल और एंटीऑक्सीडेंट्स यूवी किरणों से होने वाली सूजन और डैमेज को कम करने में मदद करते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से भी सनबर्न की समस्या कम होती है और स्किन का प्रोटेक्शन लेवल बढ़ता है।

    ये भी आएंगे काम

    हल्के और ढीले कपड़े पहनना, साथ ही हैट और सनग्लासेस का इस्तेमाल करना, यूवी किरणों से बचाव का सबसे आसान तरीका है। यह त्वचा को सीधे सूर्य की किरणों से बचाता है, जिससे सनबर्न और अन्य स्किन समस्याएं नहीं होतीं।

    यह भी पढ़ें-  फायदे की जगह चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती हैं 6 चीजें, आंख मूंदकर बिल्कुल भी न करें इस्तेमाल