Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंडसम और जवां नजर आने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स पर न करें खर्च, इन Homemade Facials को करें ट्राई

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 09:23 AM (IST)

    खूबसूरत नजर आना सिर्फ महिलाओं का ही हक नहीं आजकल पुरुष भी इसे लेकर सजग हो गए हैं। फेसवॉश के अलावा डीप क्लीनिंग टोनिंग और फेशियल्स जैसे ट्रीटमेंट्स उनके स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बन रहे हैं। जो बढ़ती उम्र में हैंडसम और जवां बने रहने के लिए जरूरी भी है। वैसे घर पर कुछ आसान तरीकों से भी आप इन महंगे ट्रीटमेंट्स को निपटा सकते हैं।

    Hero Image
    पुरुषों के लिए बेस्ट फेशियल्स (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नो डाउट हेल्दी, ग्लोइंग स्किन खूबसूरती की पहचान होती है, साथ ही ये आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का भी काम करती है और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी की तरफ हर कोई अट्रैक्ट होता है, लेकिन ये फंडा सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं, पुरुषों पर भी काम करता है। खूबसूरत और जवां नजर आने के लिए स्किन केयर बहुत जरूरी है। प्रॉपर क्लेंजिंग, टोनिंग, फेस पैक और फेशियल की मदद से बढ़ती उम्र में भी चेहरे की चमक को रखा जा सकता है बरकरार। पुरुष स्किन केयर में इन होममेड फेशियल को खासतौर से करें शामिल।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारकोल फेशियल

    क्लेंजिंग- चेहरे और गर्दन को पहले तो क्लेंजिंग मिल्क से अच्छी तरह साफ कर लें।

    टोनिंग- फिर रोज व्हीप ऑयल को पानी में मिलाकर चेहरे पर स्प्रे करें।

    स्क्रब- चीनी, ऑलिव ऑयल, एक्टिव चारकोल और मुल्तानी मिट्टी को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें।

    क्रीम मसाज- चेहरे की मसाज क्रीम से सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें।

    पैक- रोज ऑयल, मुल्तानी मिट्टी और एक्टिव चारकोल का पैक लगाकर 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

    डी टैन फेशियल

    क्लेंजिंग- दही और नींबू को मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे भीगे कॉटन की मदद से हटाएं।

    टोनिंग- गुलाबजल और एलोवेरा जैल मिक्स करके चेहरे पर स्प्रे करें।

    स्क्रब- अखरोट का पाउडर, शहद और दही मिक्स करके पैक बनाएं और इससे चेहरे की मसाज करें।

    क्रीम मसाज- फिर डीटैन क्रीम लगाकर चेहरे की मसाज करें।

    पैक- ओट्स पाउडर, मेयोनीज, अंडे का सफेद हिस्सा और दही को एक साथ मिलाकर पैक तैयार करें और इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। लगभग 20 मिनट लगाकर रखें फिर चेहरा धो लें।

    ये भी पढ़ेंः- इन घरेलू नुस्खों की मदद से करें पिंपल्स का सफाया, नहीं छूटेगा चेहरे पर एक भी दाग!

    मड फेशियल

    क्लेंजिंग- सबसे पहले शेव कर लें। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर बादाम का तेल गाएं। इसे दूध से भीगी रूई से पोंछ लें।

    टोनिंग- खीरे का रस और गुलाबजल को मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें। इससे चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें।

    स्क्रब- चंदन पाउडर, ऑलिव ऑयल और ब्राउन शुगर पाउडर मिलाकर स्क्रब तैयार करें और इससे हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन की स्क्रबिंग करें।

    क्रीम मसाज- चंदन बेस्ड क्रीम चेहरे और गर्दन पर लगाकर ऊपर की तरह मसाज करें। उसके बाद कॉटन की कपड़े में आइस क्यूब्स लपेटकर उससे चेहरे को मसाज दें।

    पैक- मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, गुलाब जल को एक साथ मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।    

    ये भी पढेंः- इस मॉनसून अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए, करें इन 5 DIY Scrubs का इस्तेमाल