Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benefits Of Rose Water: चेहरे पर गुलाब जल लगाने के ये हैं फायदे

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 05:37 PM (IST)

    Benefits Of Rose Water चेहरे पर गुलाब जल लगाने के कई फायदे हैं। इसके इस्तेमाल से कई लाभ मिलते हैं। ये स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जानें गुलाब जल के फायदे।

    Hero Image
    Benefits Of Rose Water: इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां भी कम हो सकती है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कBenefits Of Rose Water: गुलाब जल चेहरे की सुंदरता बनाए रखने में सहायक है। इसे आप किसी भी मौसम में चेहरे पर लगा सकती हैं। ये स्किन को हेल्दी बनाए रखने में काफी मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को स्वस्थ बनाने में सहायक है। ये चेहरे के कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

    - कई बार थकान के कारण चेहरे पर सूजन हो जाती है। ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन की सूजन को कम करता है।

    - गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां भी कम हो सकती है। ये एंटी एजिंग का काम करता है।

    - ये स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है। आप रोजाना कॉटन की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इससे आपकी स्किन जानदार होगी। इसका टोनर स्किन को क्लींजिंग करता है। 

    - ये आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में सहायक है। अगर आपको डार्क सर्कल है, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। इसे लगाने से स्किन में कसाव आता है। 

    - गुलाब जल चेहरे की जलन और खुजली को दूर करने में मदद करता है। इसे स्किन पर  लगाने से राहत मिलती है।

    - ये स्किन की टैनिंग को दूर करता है। कई बार धूप में निकलने से चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है, ऐसे में इससे बचने के लिए आप चेहरे पर गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    - चाहें तो आप गुलाब जल को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। ये पिम्पल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

    - गुलाब जल को चंदन पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है, साथ ही स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। 

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

    Picture Courtesy: Freepik