Skin Care: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने से पहले एक बार इन हर्ब्स को कर लें ट्राई
Skin Care चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए हम क्या- क्या नहीं करते। घरेलू नुस्खों से लेकर पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने तक को तैयार रहते हैं लेकिन फिर भी कई बार वो चमक नहीं मिल पाती जिसकी हमें चाहत होतीह है तो अगर आप कम दिनों में चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो एक बार इन हर्ब्स को करें ट्राई।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Herbs for Skin Care: स्किन केयर के नाम पर हमारा पूरा फोकस चेहरे की चमक बढ़ाने पर होता है। कैसे यंग दिखें, चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आए, इसके लिए हर तरह के उपाय आजमाते हैं और जब कोई असर नजर नहीं आता, तो खुद को पॉर्लर को सौंप देते हैं खासतौर से फेस्टिवल और शादी-ब्याह के मौकों पर क्योंकि यहां तो खूबसूरत दिखने का एक अलग ही प्रेशर रहता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हर्ब्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से चेहरे पर नजर आने लगता है एक हेल्दी ग्लो और सबसे अच्छी बात कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने हैं। आइए जान लेते हैं इनके बारे में।
कच्ची हल्दी
- दो चम्मच हल्दी में एक चम्मच बेसन और पेस्ट बनाने लायक गुलाब जल मिलाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- थोड़ा सूखने के बाद हाथ गीले करें और हल्की स्क्रबिंग करते हुए इसे चेहरे से हटाएं।
- लगातार इस्तेमाल करने से हफ्तेभर में ही आपको असर दिखने लगेगा।
जायफल
जायफल त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में बेहद असरदार है।
- जायफल को पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं या फिर दाग-धब्बों के साथ झाइयों पर भी।
- चेहरे पर ओवरनाइट लगाने से सुबह तक चेहरा खिल जाता है।
चंदन
- दो चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल डालें और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं।
- इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है और निखार बढ़ता है।
दालचीनी
- दालचीनी का पाउडर बना लें। इसमें पका हुआ केला मिला लें।
- इसके एक चम्मच शहद मिक्स करें।
- इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- इससे स्किन का निखार बढ़ता है और चेहरा सॉफ्ट होता है।
ये भी पढ़ेंः- Jaggery Face Pack: बढ़ती उम्र को रोकने के लिए चेहरे पर लगाएं गुड़ का फेस पैक
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।