Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Evening Party में पहनने के लिए ड्रेस के कलर को लेकर हैं कनफ्यूज, तो ट्राई करें ये ऑप्शन्स

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 03:45 PM (IST)

    ईवनिंग पार्टी में हर किसी की नजरें बस आप पर ही आकर टिकें इसके लिए सही आउटफिट का चुनाव बहुत जरूरी है। सही आउटफिट में सिर्फ ड्रेस का स्टाइल ही मायने नहीं रखता बल्कि उसके कलर का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ईवनिंग या रात के फंक्शन के लिए ब्लैक मैरून येलो पिंक जैसे कलर्स बेस्ट ऑप्शन होते हैं।

    Hero Image
    ईवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट कलर्स (Pic credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पार्टी, डेट या दोस्तों के साथ हैंग आउट का प्लान बनाते वक्त सबसे बड़ी जो टेंशन दिमाग में चलती रहती है, वो है कपड़ों को लेकर कि क्या पहनें। डे टाइम में तो एकबारगी आप किसी भी तरह के आउटफिट्स से काम चला सकती हैं, लेकिन ईवनिंग या नाइट इवेंट के लिए कपड़ों के स्टाइल से ज्यादा उनका कलर मायने रखता है। ईवनिंग पार्टी हो या कोई घरेलू फंक्शन, कुछ एक कलर्स हैं, जिनके साथ आप बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड कलर

    रेड का लगभग हर एक शेड ईवनिंग या नाइट पार्टी के लिए बेस्ट होता है फिर चाहे वो ब्लड रेड हो या फिर मैरून। रेड कलर हर एक स्किन टोन पर जंचता है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल हर तरह के आउटफिट में आप अपनी खूबसूरती और ग्लैमर को बढ़ा सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि पार्टी में अगर और भी लोगों ने रेड पहना है फिर भी आपका लुक अलग ही नजर आएगा। 

    ब्लैक कलर

    एवरग्रीन कलर की लिस्ट में शामिल है ब्लैक कलर। इस कलर की ड्रेस पहनकर बहुत ही कम एफर्ट के साथ आप पार्टी में हर किसी की अटेंशन बटोर सकती हैं। हाई पोनीटेल, रेड लिपस्टिक, हील्स काफी हैं लुक को पूरा करने के लिए।

    ग्रीन कलर

    ग्रीन भी ऐसा कलर है, जो हर एक स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। हमारी आंखें ग्रीन के सबसे ज्यादा शेड्स को पहचान पाती हैं। ग्रीन का लगभग हर शेड ही नाइट पार्टी के लिए बेस्ट होता है, लेकिन बहुत ज्यादा डार्क शेड को अवॉयड ही करें तो बेहतर।

    ये भी पढ़ेंः- ग्रीन के इन अलग-अलग शेड्स के साथ करें Sawan में एक्सपेरिमेंट, हर एक स्किन टोन पर फबते हैं ये कलर

    पर्पल कलर

    पर्पल शेड भी बहुत सुंदर और ईवनिंग पार्टी के हिसाब से बेस्ट होता है। इस कलर का लाइट और डार्क दोनों ही शेड रात के पार्टी- फंक्शन के हिसाब से बेस्ट होता है। गाउन हो या मिनी ड्रेस पर्पल कलर की ड्रेस चुनकर पार्टी में आप ही आप नजर आएंगी।

    ये भी पढ़ेंः- अच्छे-भले लुक को बिगाड़ सकती है एक छोटी सी बिंदी, इसे चुनते वक्त डिजाइन से ज्यादा Face Shape पर करें फोकस