Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:00 PM (IST)

    वसंत पंचमी (Basant Panchami 2025) के मौके पर अगर आप भी अपने हाथों की रौनक बढ़ाने के लिए मेहंदी के लिए खूबसूरत डिजाइन सर्च कर रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां यहां हम आपके लिए ऐसे 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स (Basant Panchami 2025 Mehndi Design) लेकर आए हैं जिन्हें हाथों पर उतारना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है।

    Hero Image
    Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी के लिए बेस्ट हैं मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी का त्योहार भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखता है। यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, मां सरस्वती की पूजा करते हैं और ज्ञान की देवी से विद्या-बुद्धि की कामना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस त्योहार (Basant Panchami 2025) पर महिलाएं विशेष रूप से सजती-संवरती हैं और मेहंदी से हाथों की शोभा बढ़ाती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा! मेहंदी न सिर्फ हाथों की रौनक बढ़ाती है बल्कि यह काफी शुभ भी मानी जाती है।

    आप वसंत पंचमी के मौके पर मेहंदी के कुछ सिंपल डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपको 5 आसान मेहंदी डिजाइन (Easy Mehndi Designs For Basant Panchami) पेश कर रहे हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन आराम से चुन सकती हैं। आइए जानें।

    वसंत पंचमी के लिए 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

    वसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    वसंत पंचमी के खास मौके पर आप इस सुंदर मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर उतार सकती हैं। पहली नजर में देखने पर यह पैटर्न आपको भले ही थोड़ा मुश्किल लग रहा हो, लेकिन यकीन मानिए एक बार आप इसे बनाना शुरू करेंगी, तो बस कुछ ही देर में यह हूबहू आपके हाथों पर उतर आएगा और त्योहार की रौनक को भी बढ़ा देगा। 

    वसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं पीले रंग की 5 मिठाइयों का भोग, जानें रेसिपी

    वसंत पंचमी के त्योहार पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन भी आपके लिए बेस्ट रहेगा। बस इसमें आपको थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और मेहनत की जरूरत है। स्टेप-बाय-स्टेप इस मेहंदी डिजाइन को फॉलो करने पर आपके हाथ भी इतने ही खूबसूरत नजर आएंगे जितना इस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। इस डिजाइन की खासियत है कि यह उन लोगों को काफी पसंद आता है, जो हाथों पर मेहंदी का बारीक वर्क पसंद करते हैं।

    वसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    इस सिंपल और सुंदर मेहंदी डिजाइन से भी आप त्योहार के मौके पर हाथों की रौनक में चार-चांद लगा सकती हैं। इस डिजाइन को कॉपी करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, लेकिन हां जरूरी है कि आप इसे ड्रॉ करने से पहले एक बार अच्छी तरह से आंखों में भर लें और फिर बस एक-एक करके इसमें शामिल हर पैटर्न को अपने हाथों पर उतार लें। वसंत पंचमी पर अगर आपके पास मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं भी है, तो भी यह डिजाइन इतना सिंपल और यूनिक है कि मिनटों में रचाया जा सकता है।

    वसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें मेहंदी से भरे-भरे हाथ अच्छे नहीं लगते हैं, लेकिन वसंत पंचमी के मौके पर शगुन की मेहंदी जरूर लगाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, यह मेहंदी डिजाइन उन लेडीज के लिए भी बेस्ट हैं, जो वर्किंग होने के चलते मेहंदी के ज्यादा भरे-भरे डिजाइन नहीं लगाना चाहती हैं।

    वसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    वसंत पंचमी के स्पेशल दिन को और भी खास बनाने के लिए आप इस ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन को भी अपने खूबसूरत हाथों के लिए चुन सकती हैं। अगर आप गौर से इस डिजाइन को देखेंगी, तो पता चलेगा कि इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगने वाला है और यह हर तरह की हैंड शेप के लिए एकदम परफेक्ट है। आप चाहें, तो इसे खुद भी अपने हाथों पर रचा सकती हैं या फिर इस काम के लिए किसी और की भी मदद ले सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- देवी सरस्वती की कृपा के लिए घर जरूर ले आएं ये चीजें, हर क्षेत्र में होंगे सफल