Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banana Face Pack: फेस्टिव सीजन में घर पर ही पाएं बॉलीवुड सेलेब्स जैसा ग्लो, लगाएं ये केले से बने ये फेस पैक

    Banana Face Pack पोषक तत्वों से भरपूर केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें पोटैशियम फास्फोरस विटामिन-सी और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। केला सेहत ही नहीं बल्कि स्किन को हेल्दी रखने में भी मददगार है। आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से घर पर कई तरह के फेस पैक बना सकता है जो झुर्रियों और दाग-धब्बों से राहत दिलाते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 10 Nov 2023 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    Banana Face Pack: केले से बनाएं ये फेस पैक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Banana Face Pack: दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि उस दिन आपका चेहरा ग्लो करे, तो आप केले से बने ये फेस पैक लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर इस्टेंट ग्लो आ सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन स्मूद और बेदाग भी नजर आएगी। आप आसानी से केले का उपयोग कर ये फेस पैक घर पर बना सकती हैं।  इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है। आइए जानते हैं केले का फेस पैक बनाने का तरीका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केला और दूध

    इसे बनाने के लिए आप एक केला लें, इसे मैश करके इसमें थोड़ा शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

    केला और एलोवेरा

    केला और एलोवेरा के फेस पैक दाग-धब्बे हटाने में मददगार है। इसके लिए आप एक केला लें और इसे मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें।

    यह भी पढ़ें: स्किन के लिए नाइटमेयर हो सकती हैं ये आदतें, आज ही करें इनमें सुधार

    केला और खीरा

    केले के साथ खीरा का फेसपैक आपकी स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाएगा। इसके लिए आप एक केले के मैश करके इसमें खीरे का रस मिल लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

    केला और चावल का पानी

    केले और चावल के पानी से बना फेस पैक आपकी रंगत निखारेगा। इसके लिए आप एक केले को मैश करके इसमें 3-4 स्पून चावल का पानी डालकर पेस्ट बना लें और 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: बालों की मजबूती के लिए लगाएं अंडे से बने ये 4 तरह के हेयर मास्क

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.