Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivel VedVidya के प्राकृतिक तत्वों में छिपा है प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 06:34 PM (IST)

    ITC का मुख्य साबुन और बॉडी वॉश ब्रांड Vivel सौंदर्य उत्पादों में प्राकृतिक सामग्री के महत्व को समझते हुए तीन नेचुरल साबुन लेकर आएं हैं जो पूरी तरह से वेदों में वर्णित सिद्धांतों और सामग्रियों पर आधारित है। इन तीनों साबुन में प्राचीन भारत का ब्यूटी सीक्रेट छुपा हुआ है।

    Hero Image
    Vivel VedVidya के प्राकृतिक तत्वों में छिपा है प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। खूबसूरत दिखने की चाह हर महिला में होती है और इसके लिए वो तरह-तरह के साबुन भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन जो बात प्राचीन भारत के सौंदर्य उत्पादों में छुपा है, उसका रहस्य आज भी महिलाएं जानना चाहती हैं। यह तो तय है कि उस समय की रानियां प्राकृतिक सामग्री से बने साबुन ही इस्तेमाल करती थी, जो त्वचा को सुंदर बनाने में मदद करते थे और साथ ही वो सुरक्षित भी थे। इनमें जिन सामाग्रियों का इस्तेमाल किया जाता था, उनमें कुमकुमादि तेल, बहुमंजरी, चंदन आदि शामिल है। अगर आप भी इस तरह के प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट ढूंढ़ रहे हैं तो आपको Vivel VedVidya का साबुन इस्तेमाल करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC का मुख्य साबुन और बॉडी वॉश ब्रांड Vivel सौंदर्य उत्पादों में प्राकृतिक सामग्री के महत्व को समझते हुए तीन नेचुरल साबुन लेकर आएं हैं, जो पूरी तरह से वेदों में वर्णित सिद्धांतों और सामग्रियों पर आधारित है। इन तीनों साबुन में प्राचीन भारत का ब्यूटी सीक्रेट छुपा हुआ है, जिसे आज की महिलाएं अपना सकती हैं। आइए जानते हैं, वो सीक्रेट क्या है?

    प्राकृतिक तत्वों में छिपा है प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट

    Vivel VedVidya के नए साबुन में नरगिस और कुमकुमादि ऑयल जैसी प्राकृतिक सामग्री है जो स्किन के निखार में मदद करते हैं। इससे त्वचा रिफ्रेश होती है। यह अविश्वसनीय हर्बल मिश्रण त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है । यह आयुर्वेदिक औषधि पौधे, फूल, फल और दूध के अर्क का एक संयोजन है, जो त्वचा के रंग को हल्का और आखों के नीचे डार्क सर्कल व झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

    Vivel VedVidya का नया साबुन नगरमोठ और बहुमंजरी ऑयल के कुदरती गुणों से भी भरा है। यह त्वचा को साफ करता है। साथ ही साथ उसे मुलायम भी करता है। नगरमोठ में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जिससे बैक्टीरियल और फंगल रोगों से सुरक्षा मिलती है। वहीं बात करें बहुमंजरी या तुलसी ऑयल की तो यह आपकी त्वचा की सेहत को दुरुस्त करने में मदद करता है, साथ ही उसे कोमल बनाता है।

    प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट में चंदन और बादाम ऑयल भी शामिल है और यह चीज Vivel VedVidya के नए साबुन में देखने को मिलता है। इस प्राकृतिक तत्व से स्किन ग्लो करती है, साथ ही उसमें सॉफ्टनेस भी देखने को मिलती है। इसमें बैक्टीरिया और मुंहासे को दूर करने के भी गुण है।

    लंबे समय तक ताजगी और खुशबू प्रदान करे

    महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहता है, वो भी प्राकृतिक तरीके से। Vivel VedVidya न केवल स्किन की सेहत अच्छी रखता है, बल्कि यह लंबे समय तक ताजगी और खुशबू भी प्रदान करता है। इसकी मंत्रमुग्ध करने वाली खुशबू आपको पूरे दिन सुखद एहसास देगी। यह हर सीजन के लिए उत्तम है और इसमें इस्तेमाल की गई सभी चीजें प्रामाणिक हैं और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हैं। साथ ही, यह सभी तरह के स्किन के लिए सुरक्षित भी है, जिसमें संवेदनशील त्वचा भी शामिल है। इसकी खास बातों में एक चीज और है कि यह पूरी तरह रिसाइकेबल पैकेजिंग से बना है।

    बात करें कीमत की तो 100 ग्राम वाले 6 स्किन केयर साबुन का पैक 360 रुपये का है, वहीं इसी श्रेणी में 3 स्किन केयर साबुन का पैक आपको 180 रुपये में मिलेगा। आप इस साबुन को ऑनलाइन Flipkart और Amazon पर आसानी से खरीद सकते हैं।

    लेखक- शक्ति सिंह
    Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।