Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन हो या बालों से जुड़ी समस्या, तिल का तेल दिलाएगा इन सबसे छुटकारा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 23 Oct 2019 08:57 AM (IST)

    मौसम बदल रहा है ऐसे में स्किन और बालों से जुड़ी परेशानी लाजमी है तो इसे दूर करने के लिए आप इस्तेमाल करें तिल का तेल जो स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ बालों को भी बनाता है चमकदार।

    स्किन हो या बालों से जुड़ी समस्या, तिल का तेल दिलाएगा इन सबसे छुटकारा

    बात जब स्किन और बालों की हो, तो ज्यादातर लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचते हैं और आसान से नेचुरल तरीके अपनाने की सोचते हैं। हमारे किचन में ऐसी कई सारी चीज़ें होती है जिनके गुणों से हम वाकिफ नहीं होते। तिल का तेल उनमें से ही एक है, जो न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि बालों और स्किन से भी जुड़ी हर तरह की परेशानी को भी दूर करने में कारगर है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। वहीं विटामिन ई बालों के ग्रोथ और मजबूती के लिए बहुत ही जरूरी होता है। जल्द असर के लिए इसका रोज़ाना इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं तिल के तेल से होने वाले कुछ और दूसरे फायदों के बारे में... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरल क्लेंजर का करें काम

    चेहरे पर धूप, धूल और पॉल्यूशन का असर सबसे ज्यादा होता है और इसी वजह से पिंपल, कील-मुंहासों की भी समस्या होती रहती है, तो तिल का तेल हर तरह के टॉक्सिन्स को दूर कर स्किन के नेचुरल ग्लो को बढ़ाता है और लंबे समय तक बनाए भी रखता है।   

    सनस्क्रीन की तरह करें इस्तेमाल

    तिल के तेल में मौजूद विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जो सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाली स्किन डैमेजिंग से बचाता है। तो बेझिझक होकर इस तेल का इस्तेमाल आप सनस्क्रीन की जगह कर सकती हैं। 

    स्किन को रखें मॉइश्चराइज़   

    विटामिन ई और इसमें शामिल और कई दूसरे तरह के फैटी एसिड्स इसे बनाते हैं बेहतरीन मॉइश्चराइज़र। रात में सोने से पहले नाइट क्रीम की जगह तिल के तेल का इस्तेमाल करें और फिर देखें फर्क, स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट नजर आएगी।

    दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम करे दूर

    तिल का तेल बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है। बालों की कंडीशनिंग और नौरिशिंग के साथ ये दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर करता है।

    ड्राय और पपड़ीदार स्कैल्प से दिलाए राहत

    तिल का तेल विटामिन, न्यूट्रिएंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल जैसे गुणों से भरपूर होता है जो ड्राय और पपड़ीदार स्कैल्प की समस्या से राहत दिलाता है। और तो और हानिकारक यूवी किरणों से बालों को होने वाली डैमेजिंग से भी बचाता है।