Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट हैं आंवला और एलोवेरा, इन तरीकों से करें इनका इस्तेमाल

    बालों का टूटना-झड़ना काफी स्ट्रेसफुल हो सकता है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए आप एक आसान और नेचुरल तरीका भी अपना सकते हैं। आंवला और एलोवेरा (Amla And Aloe Vera for Hair) का साथ इस्तेमाल करने से बालों को मजबूती और चमक मिलेगी जिससे कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स दूर (Hair Care Tips) हो सकती हैं। आइए जानें इनके अन्य फायदे और कैसे करें इनका इस्तेमाल।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 09 Jan 2025 09:43 AM (IST)
    Hero Image
    बालों को मजबूत बनाने के लिए करें आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: आयुर्वेद में आंवला और एलोवेरा को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इन दोनों ही प्राकृतिक उपचारों का इस्तेमाल सदियों से बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंवला में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और पॉलीफेनोल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के झड़ने को रोकते हैं। वहीं, एलोवेरा बालों को नमी देता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है। आइए जानते हैं कैसे आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए किया जा सकता है।

    आंवला और एलोवेरा के फायदे

    • बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है- आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।
    • बालों को मजबूत बनाता है- आंवला में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है।
    • डैंड्रफ को दूर करता है- एलोवेरा में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं।
    • बालों को नमी देता है- एलोवेरा बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें रूखा होने से बचाता है।
    • बालों को चमकदार बनाता है- आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों को चमकदार और मुलायम बनाते हैं

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को टूटने से बचाएगा आंवला, बेस्ट रिजल्ट के लिए इन तरीकों से करें इस्तेमाल

    आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

    आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आप इन दोनों को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं या फिर इनका इस्तेमाल अलग-अलग भी कर सकते हैं।

    हेयर मास्क बनाने के लिए

    • 2 चम्मच आंवला पाउडर
    • 3 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 चम्मच नारियल का तेल
    • 1 अंडा (ऑप्शनल)
    • सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट के बाद हल्के शैंपू से धो लें।

    अन्य तरीके

    • आंवला का तेल- आप आंवला के तेल को बालों में लगाकर हल्की मालिश कर सकते हैं।
    • एलोवेरा जेल- आप एलोवेरा जेल को सीधे अपने बालों पर लगा सकते हैं।
    • आंवला का रस- आप आंवला का रस अपने शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जूस- आप आंवला और एलोवेरा को साथ मिलाकर इनका जूस बनाकर भी पी सकते हैं।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपको आंवला या एलोवेरा से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
    • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं, तो नारियल के तेल की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
    • हेयर मास्क को बहुत देर तक बालों पर न छोड़ें।

    कितनी बार करें इस्तेमाल?

    आप सप्ताह में दो से तीन बार आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में बालों का रूखापन दूर करता है Rosemary Oil, बस इन 5 तरीकों से करना होगा इस्तेमाल