Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब जॉय अवॉर्ड में आलिया भट्ट ने पहनी अजरख प्रिंट साड़ी, जानें इसकी खासियत

    हाल ही में आलिया भट्ट सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय अवॉर्डर में शामिल हुई। जिसमें उन्हें मानद पुरस्कार से नवाजा गया। ये अवॉर्ड पाने वाली वो पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं। अवॉर्ड पाना तो खास था ही लेकिन साथ ही इस इवेंट में उनके लुक ने लोगों को खासतौर से अट्रैक्ट किया। डिजा़इनर अबू जानी संदीप खोसला की अजरख प्रिंट साड़ी पहनी।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 22 Jan 2024 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    सऊदी अरब इवेंट में आलिया ने पहनी अजरख प्रिंट साड़ी

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मों में एंट्री करने वाली आलिया ने 'हाईवे', 'टू स्टेट्स', 'उड़ता पंजाब', 'डियर जिंदगी', 'कलंक', 'राज़ी' जैसी एक के बाद एक कई सारी सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन साल 2022 में रिलीज हुई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। अब हाल ही में सऊदी अरब में हुए एक इवेंट में उन्हें फिर से एक अवॉर्ड मिला है। जिसकी फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं। अवॉर्ड मिलना तो खास है ही साथ ही उनका लुक भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट को मिला ये अवॉर्ड

    सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवार्ड्स 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को 'मानद पुरस्कार' से नवाजा गया। ये अवॉर्ड पाने वाली वो पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं। अवॉर्ड पाने की खुशी को आलिया ने स्टेज पर शेयर भी की। 

    आलिया भट्ट का लुक रहा बेहद खास

    अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट के लुक ने खासतौर से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की अजरख प्रिंट साड़ी पहनी। लाल, नीले और काले रंग की इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। साड़ी को उन्होंने अजरख प्रिंट ट्यूब ब्लाउज़ के साथ कैरी किया था और जो उनके इस लुक को अलग बना रहा था, वो था ब्लू अजरख प्रिंट का ही केप। साड़ी का प्रिंट तो खास था ही, लेकिन उसे कैरी करने के अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया।

    साड़ी के साथ हैवी झुमके पहने थे और बालों को खुला रखा था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

    अजरख प्रिंट बाड़मेर की खासियत हैं। इस प्रिंट में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। जिसे बनाने में काफी समय लगता है। काला रंग बनाने के लिए जहां लोहे के चूरे के साथ गुड़ और बेसन का इस्तेमाल होता है, तो वहीं लाल रंग के लिए इमली के बीज और फिटकरी को यूज किया जाता है। पीले रंग के लिए हल्दी और सफेद रंग के लिए चूने का इस्तेमाल होता है।

    ये भी पढ़ेंः- मौका कोई भी हो अगर आपको नजर आना है खूबसूरत और स्टाइलिश, तो जान लें इसके सीक्रेट्स

    Pic credit- abujanisandeepkhosla/Instagram