Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में घुंघराले बालों की देखभाल के लिए काम आएंगे 8 टिप्स, मिलेंगे हेल्दी और शाइनी हेयर

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:49 PM (IST)

    घुंघराले बालों की देखभाल (Curly Hair Care) थोड़ी-सी मेहनत मांगती है। ऐसे में अगर बात सर्दियों की हो तो ये काम और भी चैलेंजिंग हो जाता है। अगर आप भी इस मौसम में अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी देखभाल से जुड़े 8 टिप्स।

    Hero Image
    Curly Hair की देखभाल के लिए अपनाएं 8 असरदार टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। काले घुंघराले बाल न सिर्फ अट्रैक्टिव दिखते हैं बल्कि हमेशा फैशन में भी रहते हैं। हालांकि, सर्दियों में इनकी देखभाल (Curly Hair Care) करना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। घुंघराले बालों को रेगुलर नरिशमेंट की जरूरत होती है क्योंकि ये अन्य हेयर टाइप की तुलना में ज्यादा तेजी से रूखे हो जाते हैं और आसानी से उलझ भी जाते हैं। इसलिए, सर्दियों में इनकी खास देखभाल (Winter Hair Care) करना बहुत जरूरी है। सही शैम्पू और डीप कंडीशनिंग का इस्तेमाल करना घुंघराले बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही, रेगुलर तेल मालिश करने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है और ये हेल्दी रहते हैं। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको घुंघराले बालों की देखभाल के कुछ असरदार टिप्स बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल

    सल्फेट वाला शैम्पू बालों से उनकी नेचुरल नमी को हटा देता है, जिससे बाल रूखे और बेजान होते हैं। इसलिए सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए ये आपके कर्ल्स को हेल्दी और मॉइश्चराइज्ड बनाए रखेगा।

    2) डीप कंडीशनिंग

    हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनर भी ट्राई करें। यह आपके बालों में नमी बनाए रखने में मदद करती है और कर्ल्स को मुलायम और चमकदार भी बनाती है। ऐसे में, आपके बाल ठंड के मौसम में भी ड्राई नहीं होते हैं।

    3) हेयर मास्क का इस्तेमाल

    सर्दियों में बालों को हेल्दी और शाइनी रखना चाहते हैं, तो हफ्ते या पंद्रह दिन में एक बार प्रोटीन वाला हेयर मास्क अपने कर्ली हेयर पर जरूर लगाएं। इससे बालों की मजबूती बनी रहेगी और बाल सॉफ्ट रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- सेहत ही नहीं बालों के लिए भी जरूरी है जिंक, लंबे-घने और मजबूत बालों के लिए बनाएं डाइट का हिस्सा

    4) सही तरीके से सुखाना

    अपने कर्ली बालों से पानी को सुखाने के लिए तौलिये से रगड़ने की जगह माइक्रोफाइबर तौलिया या कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करें। यह बालों में फ्रिजिनेस को कम करता है और कर्ल्स को बाउंसी बनाए रखता है।

    5) तेल की मालिश

    हफ्ते में एक या दो बार नारियल या जैतून तेल से हल्की मालिश करें। यह आपके बालों को पोषण देती है और उनमें नमी बनाए रखती है। खासतौर से सर्दियों में स्कैल्प को ड्राई होने से बचाने के लिए तेल मालिश और भी ज्यादा जरूरी है।

    6) डिफ्यूजर का यूज

    बालों को हवा में सुखाने की जगह, लो हीट पर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें। यह कर्ली बालों को और ज्यादा नेचुरल कर्ल बनाता है और पूरे दिन बाउंसी भी रखता है। इसलिए सर्दियों में आप इस हैबिट भी अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

    7) रेगुलर ट्रिम

    हर 6-8 हफ्तों में बालों की ट्रिमिंग जरूर कराएं। इससे स्प्लिट एंड्स को हटाने में मदद मिलती है और बालों की अच्छी ग्रोथ भी अच्छी होती है। ऐसे में, अगर सर्दियों में आप डेली सिर नहीं भी धोएंगे, तो भी आपके बाल रूखे और उलझे नहीं लगेंगे क्योंकि सही ढंग से ट्रिम किए गए बालों को मैनेज करना भी आसान हो जाता है।

    8) लीव-इन कंडीशनर का यूज

    लीव-इन कंडीशनर बालों को मॉइस्चराइज करता है और उन्हें उलझने से बचाता है। इसलिए सर्दियों में आप सिर धोते हुए इसका इस्तेमाल भी जरूर करें।

    यह भी पढ़ें- स्मूद और शाइनी बालों के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, ट्राई करें केले के हेयर मास्क