Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिगमेंटिड लिप्स की समस्या दूर करेंगे 5 नेचुरल स्क्रब, चंद दिनों में मिल जाएंगे गुलाबी और मुलायम होंठ

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:13 AM (IST)

    सुंदर गुलाबी और मुलायम होंठ हर किसी की चाहत होते हैं लेकिन क्या आपके होंठ भी धीरे-धीरे काले और रूखे पड़ते जा रहे हैं? अगर हां तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किचन में मौजूद कुछ नेचुरल चीजें पिगमेंटेशन की समस्या से चंद दिनों में छुटकारा (Lip Pigmentation Removal) दिला सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 होममेड लिप स्क्रब्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Pigmented Lips से राहत दिलाएंगे 5 नेचुरल स्क्रब्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lip Pigmentation Removal: खूबसूरत और गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होती है, लेकिन प्रदूषण, डिहाइड्रेशन, धूप और केमिकल युक्त लिपस्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से होंठ काले और रुखे पड़ने लगते हैं। अगर आप भी पिगमेंटेड लिप्स की समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय कुछ नेचुरल स्क्रब्स अपनाकर आप अपने होंठों को फिर से सॉफ्ट, स्मूद और नैचुरली पिंक बना सकते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे असरदार होममेड लिप स्क्रब्स (Natural Lip Scrub) बता रहे हैं, जो सिर्फ चंद दिनों में आपके होंठों का कालापन दूर कर देंगे।

    शहद और शुगर स्क्रब

    कैसे बनाएं?

    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच ब्राउन शुगर या साधारण चीनी

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें।
    • फिर गुनगुने पानी से धो लें।
    • इसे हफ्ते में 3 बार करें, होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

    शहद होंठों को डीपली मॉइस्चराइज करता है, जबकि चीनी स्क्रब डेड स्किन हटाने में मदद करता है।

    नींबू और शहद स्क्रब

    कैसे बनाएं?

    • 1 चम्मच नींबू का रस
    • 1 चम्मच शहद
    • 1/2 चम्मच चीनी

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • इसे होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट तक स्क्रब करें।
    • 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।
    • रोजाना इस्तेमाल से होंठों का कालापन जल्दी दूर होगा।

    नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और शहद होंठों को हाइड्रेट रखता है।

    यह भी पढ़ें- डलनेस और पिग्मेंटेशन की वजह भी बन सकती है गोरा करने वाली ब्लीच, कुदरती निखार के लिए अपनाएं 5 तरीके

    नारियल तेल और कॉफी स्क्रब

    कैसे बनाएं?

    • 1 चम्मच नारियल तेल
    • 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • इस मिक्सचर से 2-3 मिनट होंठों पर स्क्रब करें।
    • गुनगुने पानी से धोकर लिप बाम लगा लें।
    • हफ्ते में 2-3 बार इसे ट्राय करें।

    कॉफी डेड स्किन हटाने के साथ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे होंठ नेचुरली पिंक दिखते हैं।

    गुलाब की पंखुड़ियां और मिल्क स्क्रब

    कैसे बनाएं?

    • 5-6 गुलाब की पंखुड़ियां
    • 2 चम्मच दूध

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
    • फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें और होंठों पर 5 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें।
    • धोने के बाद लिप बाम लगाएं।

    गुलाब होंठों को नेचुरल पिंक शेड देता है और दूध डार्कनेस कम करता है।

    एलोवेरा और हल्दी स्क्रब

    कैसे बनाएं?

    • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 चुटकी हल्दी

    कैसे इस्तेमाल करें?

    • दोनों चीजों को मिलाकर होंठों पर लगाएं और 2 मिनट तक स्क्रब करें।
    • इसे 5 मिनट तक रहने दें, फिर धो लें।
    • हफ्ते में 3 बार ट्राय करें।

    एलोवेरा होंठों को रिपेयर करता है और हल्दी नैचुरल ब्राइटनिंग देती है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • होंठों को हमेशा हाइड्रेट रखें और दिनभर पानी पीते रहें।
    • केमिकल युक्त लिपस्टिक और लिप बाम से बचें।
    • धूप में जाने से पहले SPF वाला लिप बाम लगाएं।
    • स्मोकिंग से बचें, यह होंठों के कालेपन का सबसे बड़ा कारण है।
    • रोजाना सोने से पहले नारियल तेल या घी होंठों पर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- गर्मी में चाह‍िए दमकती त्‍वचा तो इन 4 नेचुरल ट‍िप्‍स को करें फॉलो, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज