Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की जूलरी पड़ गई है काली? तो चमकाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान ट्रिक्स; दिखने लगेगी एकदम नई जैसी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    क्या आपके भी चांदी के गहने काले पड़ गए हैं। अगर हां तो घबराइए मत। ऐसा कई बार हवा या पानी में मौजूद केमिकल्स की वजह से हो जाता है। लेकिन आप इन्हें कुछ आसान ट्रिक्स (Silver Jewellery Cleaning Tricks) की मदद से दोबारा चमका सकते हैं। आइए जानें चांदी की जूलरी से कालापन हटाने के 5 आसान ट्रिक्स।

    Hero Image
    चांदी के गहनों को इन ट्रिक्स से करें साफ (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चांदी के गहने (Silver Jewellery) आपके ज्यादातर लुक्स को सॉफिस्टिकेटेड और एलिगेंट बना सकती है। खासकर अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक साथ में कैरी करना चाहते हैं। लेकिन समय के साथ चांदी की जूलरी का काला पड़ना एक आम समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा हवा में मौजूद सल्फर और नमी के कारण होता है, जिससे चांदी पर ऑक्सीडेशन की परत जम जाती है। अगर आपकी चांदी की जूलरी भी काली हो गई है, तो घबराएं नहीं! हम आपको 5 आसान और घरेलू तरीके (Tips to Clean Silver Jewellery) बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी चांदी की जूलरी को दोबारा चमका सकती हैं। आइए जानें क्या हैं वो ट्रिक्स।

    बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल

    बेकिंग सोडा चांदी की जूलरी को चमकाने का सबसे कारगर तरीका है। बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉइल के बीच एक केमिकल रिएक्शन होता है, जिससे चांदी से काली परत हट जाती है।

    सामग्री-

    • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
    • 1 लीटर गर्म पानी
    • एल्युमिनियम फॉइल
    • एक बर्तन

    विधि-

    • एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं।
    • बर्तन के तले में एल्युमिनियम फॉइल बिछा दें।
    • अब अपनी चांदी की जूलरी को इस पानी में डालकर 5-10 मिनट तक छोड़ दें।
    • जूलरी निकालकर साफ कपड़े से पोंछ लें, आपकी जूलरी चमक उठेगी।

    यह भी पढ़ें: साड़ी लुक को बनाना चाहती हैं और भी खास, तो 7 टिप्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती के चार चांद

    टूथपेस्ट से साफ करें

    टूथपेस्ट न सिर्फ दांतों को साफ करता है, बल्कि चांदी की जूलरी को भी चमकाने में मददगार है।

    सामग्री-

    • सफेद टूथपेस्ट (जेल नहीं)
    • नरम ब्रश या कपड़ा

    विधि-

    • जूलरी पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं।
    • इसे नरम ब्रश या कपड़े से हल्के हाथ से रगड़ें।
    • गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।

    इस बात का ध्यान रखें कि हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें, नहीं तो जूलरी पर खरोंच आ सकती है।

    नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट

    नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड चांदी की काली परत को हटाने में मदद करता है।

    सामग्री-

    • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
    • आधा नींबू का रस

    विधि-

    • बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • इस पेस्ट को जूलरी पर लगाकर 2-3 मिनट तक रगड़ें।
    • पानी से धोकर साफ कर लें।

    विनेगर और बेकिंग सोडा

    विनेगर भी चांदी की जूलरी को चमकाने में कारगर है।

    सामग्री-

    • आधा कप सफेद विनेगर
    • 2 चम्मच बेकिंग सोडा

    विधि-

    • एक बाउल में विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाएं।
    • जूलरी को इस मिक्सचर में 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रखें।
    • बाद में साफ पानी से धो लें।

    कोल्ड ड्रिंक से सफाई

    कोल्ड ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो चांदी के कालेपन को हटाता है।

    विधि-

    • एक बाउल में कोल्ड ड्रिंक लें और उसमें जूलरी डाल दें।
    • 10-15 मिनट बाद निकालकर पानी से साफ कर लें।

    चांदी की जूलरी को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए टिप्स

    • जूलरी को एयरटाइट बॉक्स में रखें।
    • नहाते या स्विमिंग करते समय चांदी की जूलरी न पहनें।
    • नियमित रूप से इन जूलरी की सफाई जरूर करें।

    यह भी पढ़ें: Artificial Jewellery की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं Delhi के 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा लेटेस्ट कलेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner