Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुर्रियां कम करने के लिए आजमाएं ये 5 Anti-Ageing Oils, नेचुरल ग्लो से खिल उठेगा चेहरा

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 04:16 PM (IST)

    हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा लंबे समय तक जवान और चमकदार बनी रहे। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा में नमी और कोलेजन कम होने लगता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं, लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि प्रकृति ने हमें ऐसे कई बेहतरीन ऑयल्स दिए हैं जो Anti-Ageing का काम करते हैं और आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे फिर से जवां और चमकदार बना सकते हैं।

    Hero Image

    स्किन को एंटी-एजिंग बेनिफिट्स देंगे ये 5 फेशियल ऑयल्स (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि वक्त की सुई को थोड़ा धीमा कैसे किया जाए? जी हां, हम बात कर रहे हैं आपकी त्वचा की। आईने में दिखने वाली हल्की लकीरें या झुर्रियां हमें बताती हैं कि हमारी त्वचा को अब खास देखभाल की जरूरत है। महंगे क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट अपनी जगह हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें ऐसे 5 'गोल्डन ड्रॉप्स' दिए हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये Facial Oils आपकी त्वचा की गहराई में जाकर उसे नमी, पोषण और वो कसाव देते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी उम्र को केवल एक नंबर बना सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 एंटी-एजिंग तेलों (Anti-Ageing Oils) के बारे में, जो आपको एक बेदाग, चमकदार और जवां चेहरा दे सकते हैं।

    facial oil benefits

    रोजहिप सीड ऑयल

    रोजहिप सीड ऑयल को 'नेचुरल रेटिनॉल' भी कहा जाता है। यह विटामिन-ए और विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करते हैं। कोलेजन ही वह प्रोटीन है जो आपकी त्वचा को कसाव देता है। रोजहिप ऑयल के नियमित इस्तेमाल से न केवल झुर्रियां कम होती हैं, बल्कि यह दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का करने में भी मददगार है।

    आर्गन ऑयल

    मोरक्को से आने वाला आर्गन ऑयल, विटामिन-ई और जरूरी फैटी एसिड्स से भरा होता है। यह एक हल्का तेल है जो त्वचा में जल्दी समा जाता है और उसे चिपचिपा नहीं बनाता। यह ऑयल स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है, जिससे त्वचा लटकी हुई महसूस नहीं होती। यह नमी को लॉक करके फाइन लाइन्स को भरने में मदद करता है और आपकी त्वचा को एक स्वस्थ चमक देता है।

    बादाम का तेल

    बादाम का तेल सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाले तेलों में से एक है और यह विटामिन-ई का बहुत अच्छा सोर्स भी है। विटामिन-ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से होने वाले त्वचा के नुकसान की मरम्मत करता है। इसे रोजाना रात में लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे भी हल्के होते हैं और झुर्रियों की गहराई कम होती है।

    जोजोबा ऑयल

    जोजोबा ऑयल की बनावट हमारी त्वचा द्वारा प्राकृतिक रूप से बनने वाले सीबम के बहुत करीब होती है। इसलिए, यह हर स्किन टाइप, यहां तक कि ऑयली स्किन के लिए भी बेहतरीन है। यह त्वचा को बिना रोमछिद्रों को बंद किए हाइड्रेट करता है। त्वचा में सही नमी बनाए रखने से रूखापन दूर होता है, जो झुर्रियों का एक बड़ा कारण है।

    गाजर के बीज का तेल

    गाजर के बीज का तेल अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें विटामिन-ए भी होता है जो झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। इस तेल की सबसे खास बात यह है कि यह त्वचा को सूरज की क्षति से बचाता है, जो समय से पहले उम्र बढ़ने का मुख्य कारण है। इस तेल की कुछ बूंदों को अपने मॉइस्चराइजर के साथ मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है।

    किसी भी नए तेल को चेहरे पर पूरी तरह लगाने से पहले, अपनी कोहनी या कान के पीछे थोड़ा-सा लगाकर जरूर देखें कि आपको कोई एलर्जी या रिएक्शन तो नहीं हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- ये 5 Anti-Aging Foods रखेंगे आपकी स्किन को लंबी उम्र तक जवां, बाल भी हो जाएंगे स्ट्रॉन्ग और शाइनी

    यह भी पढ़ें- Anti-Aging Treatment लेने की सोच रहे हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट की ये 4 बातें; हर हाल में होनी चाहिए पता

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।