Dry Scalp से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे 3 घरेलू नुस्खे, चंद दिनों में नजर आने लगेगा फर्क
क्या आपकी स्कैल्प रूखी है और हर वक्त खुजली होती रहती है? अगर हां तो बता दें कि ड्राई स्कैल्प एक आम समस्या है जिसमें होने वाली इचिंग और डैंड्रफ की प्रॉब्लम कई लोगों को परेशान करती है। ऐसे में आप इस आर्टिकल में बताए 3 आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको बार-बार सिर में खुजली होती है और बालों में सफेद पपड़ी नजर आती है? अगर हां, तो बता दें कि यह ड्राई स्कैल्प की निशानी है। ड्राई स्कैल्प की वजह से न सिर्फ खुजली होती है, बल्कि बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
जी हां, अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए 3 घरेलू नुस्खे (Dry Scalp Home Remedies) आपके काम आ सकते हैं।
नारियल का तेल (Coconut Oil)
नारियल का तेल तो हर घर में मौजूद होता है। यह सिर्फ बालों को पोषण ही नहीं देता, बल्कि ड्राई स्कैल्प के लिए भी रामबाण है। रात में सोने से पहले आप हल्के गरम नारियल तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं और सुबह बालों को धो सकते हैं। बता दें, इससे आपको कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो रूखी और खुजली वाले स्कैल्प को शांत करते हैं। इसके लिए, फ्रेश एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें। बता दें, हफ्ते में दो बार ऐसा करने से जल्द ही आपका स्कैल्प हेल्दी हो जाएगा।
दही का हेयर मास्क (Curd Hair Mask)
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्कैल्प को साफ करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। एक कटोरी दही में थोड़ा-सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क आपकी स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ-साथ बालों को भी मुलायम बनाएगा।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप बिना किसी केमिकल के अपनी ड्राई स्कैल्प की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को हेल्दी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Aloe Vera Gel को रात भर चेहरे पर लगाकर रखने से क्या होता है? जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- पहले मॉइस्चराइजर या सीरम? Glowing Skin के लिए इस तरह इस्तेमाल करें स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।