Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द बनना चाहते हैं अमीर? इन किताबों से सीखिए फाइनेंशियल प्लानिंग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 03:15 PM (IST)

    अपने निवेश पर अधिक-से-अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए इन किताबों से आपको गाइडेंस मिल सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जल्द बनना चाहते हैं अमीर? इन किताबों से सीखिए फाइनेंशियल प्लानिंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। हममें से शायद ही कोई होगा जो ज्यादा-से-ज्यादा धन कमाने का ख्वाब नहीं देखता होगा। हालांकि, इसका रास्ता सबको मालूम नहीं होता है। बिल्कुल वैध तरीके से अपने निवेश पर अधिक-से-अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से गाइडेंस भी नहीं मिलता। ऐसे में आप इन किताबों को पढ़कर वित्तीय निवेश को लेकर साक्षर बन सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Aao Dhanvan Banen - यह किताब बचत और निवेश को लेकर आपके कई सवालों के जवाब देने में सक्षम है। काफी अच्छी कारोबारी समझ रखने वाले राधा रमण मिश्रा की इस किताब से आप विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। इसके अलावा आपको रिटायरमेंट की योजना बनाने में भी मदद मिलेगी। आपके अंदर यह समझ भी विकसित हो सकेगी कि मकान खरीदने का माकूल समय क्या होता है। इसका पेपरबैंक संस्करण अमेजन पर 158 रुपये में उपलब्ध है। Buy From Here

     

    2. Secrets of the Millionaire Mind - टी हार्व एकर की यह किताब दो पुस्तकों का संकलन है। पहले पार्ट में एकर बताते हैं कि आप किस तरह स्मार्ट तरीके से अपने पैसे बचा सकते हैं। दूसरे पार्ट में वह बताते हैं कि अमीर लोगों और मध्यम वर्ग एवं गरीब लोगों के सोचने के नजरिए में क्या फर्क होता है। इसमें वे तरीके बताये गए हैं, जिससे आपके धन में नाटकीय रूप से वृद्धि हो सकती है। इस बुक का पेपरबैंक संस्करण 121 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है। Buy From Here

     

    3. Rich Dad Poor Dad - 20th Anniversary Edition - यह इस पॉपुलर बुक का 20वां एनिवर्सरी एडिशन है। यह पुस्तक काफी सरल भाषा में आपको समझाती है कि नौकरी करते रहना दौलतमंद बनने की कुंजी नहीं है। उनके मुताबिक व्यवसाय या निवेश करने से आपकी संपत्ति तेजी से बढ़ सकती है। इसका पेपरबैक संस्करण 161 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है। Buy From Here

     

    4. Badi Soch Ka Bada Jadoo - यह किताब आपको बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती है। इसमें बड़े दौलतमंद लोगों के बारे में, उनके सोचने के तरीके के बारे में बताया गया है। इसमें आपके असल जिंदगी के लिहाज से कई व्यावहारिक बातें कही गई हैं। इसके पेपरबैक संस्करण को अमेजन से 121 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy From Here