Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकनिक से लेकर कैम्प का मजा होगा दोगुना, जब ये Portable Gas Stove बनेंगे आपके सफर के साथी

    By Sadaf ZehraEdited By: Sadaf Zehra
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 02:35 PM (IST)

    Hans Portable Gas Stove आप ज्यादातर ट्रेवलिंग जॉब करते हैं या व्लॉगर है या फिर पिकनिक और कैम्प में जाते रहते हैं तो आपको खुद खाना बनाना पढ़ता होगा। ऐसे में यहां आपको Travel Gas Stove के बारे में बताया जा रहा है जो बहुत ही कॉम्पैक्ट होते हैं जिसे आप फोल्ड करके अपने साथ कैरी कर सकते हैं और मजेदार खाना बना सकते हैं।

    Hero Image
    Hans Portable Gas Stove Cover Image Source : Unsplashed

    Hans Portable Gas Stove: बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको जॉब के सिलसिले में ट्रेवलिंग में रहना पड़ता है। वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर से लेकर व्लॉगर और दोस्तों के साथ कहीं पिकनिक पर जाने से लेकर, स्कूल व कॉलेज स्ट्यूडेंट के कैम्प तक इन सब में खुद खाना बनाना होता है। जिसमें ऐसी चीजों की जरूरत होती है, जो कम वजन की हों और कम जगह में रखी जा सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां आपके लिए Portable Stove Gas को लिस्ट किया जा रहा है, जो फोल्डेबल हैं और आउट डोर में इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन विक्लप हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से कुछ गैस स्टोव के साथ आपको गैस कनस्तर भी मिल रहा है, जो बहुत ही आसानी से स्टोव में फिट किया जा सकता है। इन कनस्तर में काफी अच्छी क्वांटिटी में गैस भरी होती है, जिसमें कई लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है। इन Hans Gas Stove को आप अपनी ट्रेवलिंग से लेकर पिकनिक और कैम्प में इस्तेमाल करने के लिए खरीद सकते हैं।

    Hans Portable Gas Stove: प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    यहां आपके लिए ऐसे पोर्टेबल गैस स्टोव को लिस्ट कर रहे हैं, जो यूजर्स की ओर से काफी पसंद किए गए हैं और टॉप रेटिंग के हैं। वहीं फोल्ड करके कम स्पेस में रखे जा सकते हैं। इनके साथ गैस सिलेंडर के कनस्तर भी मिल रहा है जिसे बहुत ही आसानी से स्टोव में फिट करके ऑप्रेट किया जा सकता है। जानते हैं इन Camping Gas Stove की कीमत और फीचर्स के बारे में।

    1. Hans Portable Gas Stove

    सूटकेस पैक के साथ आने वाला यह पोर्टेबल गैस स्टोव Travel Gas Stove आउटडोर से लेकर पिकनिक और कैम्प के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ बटन दिए जा रहे हैं, जिसकी मदद से इसे बहुत ही आसानी से ऑप्रेट किया जा सकता है।

    इस कॉम्पैक्ट गैस स्टोव में सिलेंडर रखने के लिए काफी अच्छा स्पेस दिया गया है जिसके साथ आपको अलग से गैस सिलेंडर कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। इस Portable Stove Gas में पीजो इग्निटर सेफ्टी लॉक दिया गया है जिसके साथ आप सुरक्षित कुकिंग कर सकती हैं। Hans Gas Stove Price: Rs 2,398.

    2. HANS Alloy Steel Portable Stove

    कंप्लीट पोर्टेबल स्टोव और गैस सिलेंडर खरीदना चाहते हैं, तो यह Hans Gas Stove को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। इसमें चार 250 ग्राम के सिलेंडर दिए जा रहे हैं जिसके साथ काफी लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है।

    इस Camping Gas Stove में ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ के स्विच दिए गए हैं, जिसकी मदद से इसे ईजली ऑप्रेट किया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट स्टोव बहुत ही अच्छी पैकिंग के साथ आपको आसान ट्रेविलिंग और कैम्पिंग एक्स्पीरियंस देता है। Hans Gas Stove Price: Rs 2,999.

    3. Hans Portable Stove

    आउटडोर पार्टी से लेकर पिकनिक को मजेदार बनाने के लिए यह Travel Gas Stove बहुत ही बढ़िया च्वाइस है। इसमें प्रीमियम जापानी स्टाइल का पोर्टेबल लुक दिया गया है, जो पिकनिक से लेकर किसी भी तरह के कैम्प में ले जाने के लिए बेस्ट है।

    इस Portable Stove Gas के साथ 4 गैस कनस्तर दिए जा रहे हैं। जिसमें 250 ग्राम तक की गैस मिल रही है। साथ ही इसमें ऑटो मेटिक स्विच दिए गए हैं जिसके साथ इसे बहुत ही ईजली इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सिल्वर लुक दिया गया है, जो बहुत ही आकर्षक लगता है। Hans Gas Stove Price: Rs 6,000.

    4. HANS Compact Foldable Portable stove

    फोल्डेबल गैस स्टोव लेना चाहते हैं, तो यह Camping Gas Stove विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। इसमें गैस कनस्तर के लिए कैरी स्पेस दिया गया है जिसमें सिलेंडर को अलग से रखने की जरूरत नहीं होगी। इसमें फोल्डेबल स्पोर्टिंग ग्रिप भी दिए गए हैं।

    वहीं इस Hans Gas Stove में मेगनेटिक लॉकिंग रेगुलेटर दिया गया है जिसे बहुत ही आसानी से गैस सिंलेडर कनस्तर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। पिकनिक से लेकर कैम्प पर टेस्टी फूड एंजाय करने के लिए यह कॉम्पैक्ट स्टोव बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। Hans Gas Stove Price: Rs 6,399.

    5. Hans Portable Gas Stove

    अगर आपके साथ बहुत ज्यादा लोग या फिर ग्रुप के साथ कैम्प या पिकनिक पर जा रहे हैं, तो यह Travel Gas Stove ले सकते हैं। इसमें आपको 6 बॉक्स का सेट मिल रहा है, जिस पर एक बार में कई सारी चीजें बनाई जा सकती हैं।

    यह Portable Stove Gas एक साथ स्कूल और कॉलेज के ग्रुप या फिर पूरे परिवार के साथ पिकनिक एंजॉय करने के लिए बहुत ही बढ़िया है। इसमें ओपन बर्नर दिया गया है, जो बहुत ही फास्ट कुकिंग करता है। वहीं इस स्टोव में आपको ऑटो मेटिक शट-ऑफ और पीजो इग्निटर सेफ्टी लॉक मिल रहा है। Hans Gas Stove Price: Rs 12,999.

    Hans Portable Gas Stove: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।