Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खांसी-जुकाम की समस्या हो या कमजोर इम्युनिटी, केसर की चाय पीने से दूर होंगी कई समस्याएं; जानें रेसिपी

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कमजोर इम्युनिटी एक बड़ी समस्या बन गई है। अगर आप भी इन दिनों खांसी-जुकाम जैसी प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं, तो केसर की चाय (Kesar Tea) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। जी हां, यह न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। केसर सदियों से अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि केसर की चाय पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।

    By Nikhil PawarEdited By: Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    खांसी-जुकाम की समस्या हो या कमजोर इम्युनिटी, केसर की चाय पीने से दूर होंगी कई समस्याएं; जानें रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • पानी - 2 कप
    • दूध (आप अपनी पसंद का कोई भी दूध इस्तेमाल कर सकते हैं) - 1 कप
    • चीनी या शहद - स्वादानुसार
    • केसर के धागे - 8-10
    • इलायची पाउडर - एक चुटकी (ऑप्शनल)
    • अदरक कद्दूकस किया हुआ - ½ इंच का टुकड़ा (ऑप्शनल)

    विधि :

    • सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
    • जब पानी हल्का गरम हो जाए, तो उसमें केसर के धागे डाल दें। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे पानी में केसर का सुंदर पीला रंग घुलने लगेगा।
    • अगर आप इलायची का स्वाद पसंद करते हैं, तो इस समय एक चुटकी इलायची पाउडर भी पानी में मिला दें।
    • इसी तरह, अगर आप अदरक वाली चाय पीना चाहते हैं, तो कद्दूकस किया हुआ अदरक भी डाल सकते हैं।
    • पानी को लगभग 2-3 मिनट तक उबलने दें, ताकि केसर का रंग और स्वाद अच्छी तरह से निकल जाए।
    • अब इसमें 1 कप दूध डालें और आंच को थोड़ा धीमा कर दें।
    • चाय को 2-3 मिनट तक और उबलने दें, जब तक कि यह हल्का गाढ़ा न हो जाए और केसर का रंग दूध में भी अच्छी तरह से घुल न जाए।
    • आखिर में, अपनी पसंद के अनुसार चीनी या शहद मिलाएं। मिठास को आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
    • बस फिर चाय को एक कप में छान लें और गरमागरम ही इसका लुत्फ उठाएं।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें