Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाश्ते में खाना चाहते हैं साउथ इंडियन डिश, तो इस बार बनाएं ओट्स के अप्पे, यह रही रेसिपी

    Oats Appe: अप्पे दक्षिण भारत का सदा बहार नाश्ता है, जिसे पारंपरिक रूप से चावल और उड़द के घोल से बनाया जाता है। लेकिन हम आज आपको ओट्स अप्पे की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो फाइबर युक्त है और एक स्वस्थ नाश्ते के लिए एक अच्छा विकल्प है।

    By Ritu ShawEdited By: Updated: Sat, 25 Mar 2023 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    नाश्ते में खाना चाहते हैं साउथ इंडियन डिश, तो इस बार बनाएं ओट्स के अप्पे, यह रही रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    1/2 कप ओट्स

    1/2 कप उड़द दाल

    1 प्याज, कटा हुआ

    1 शिमला मिर्च, कटी हुई

    1 गाजर, कटी हुई

    1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

    एक चुटकी काली मिर्च

    नमक

    विधि :

    1. भीगी हुई उड़द की दाल लें और इसे मुलायम होने तक पीस लें।

    2. इसमें ओट्स का पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च डालें।

    3. इसे मिलाएं और इसमें कटा हुआ प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।

    4. फिर अप्पा मेकर लें और उसे ग्रीस कर लें।

    5. इस बैटर को एक चम्मच घी से ग्रीस किए हुए पैन में डालें और पकने दें।

    6. फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी पकाएं। ब्राउन और क्रिस्पी होने के बाद इसे निकाल कर सर्व करें!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें