Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virgin Mojito: इस गर्मी के मौसम में ठंडक पाने के लिए घर पर बनाएं रिफ्रेशिंग वर्जिन मोहितो

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2024 07:05 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में कुछ भी खाने से ज्यादा पीने का मन करता है। इसलिए हम आपके लिए आज एक ऐसी ड्रिंक की रेसीपी लाए हैं, जिसे पीकर आपको मजा आ जाएगा। हम बात कर रहे हैं, वर्जिन मोहितो की। यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, जिसे आप आसानी से घर पर भी बना सकती हैं। आइए जाने इसे बनाने की आसान विधि।

    Hero Image
    Virgin Mojito: इस गर्मी के मौसम में ठंडक पाने के लिए घर पर बनाएं रिफ्रेशिंग वर्जिन मोहितो

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 30 मिली सोडा
    • 30 मिली नींबू का रस
    • बर्फ के टुकड़े
    • 8 पुदीने की पत्तियां
    • 20 मिली चीनी की चाशनी
    • 2 नींबू के टुकड़े

    विधि :

    • एक शेकर लें और उसमें पुदीने की पत्तियां, नींबू के टुकड़े, चीनी की चाशनी और ताजा नींबू का रस डालें।
    • शेकर के अंदर सब कुछ कुचलने के लिए संगमरमर या लकड़ी के मूसल का उपयोग करें। फिर इसमें 8-10 बर्फ के टुकड़े डालें।
    • तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि सभी सामग्रियों स्वाद घुल न जाए। फिर एक गिलास में डालें
    • गिलास को भरने के लिए क्लब सोडा डालें और नींबू के टुकड़े तथा पुदीने की पत्तियों से सजाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें