नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं वेजिटेबल अप्पे, जबरदस्त होता है स्वाद; नोट करें आसान रेसिपी
अगर आप कोई ऐसे नाश्ते की तलाश में हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी हों तो अप्पे एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये खाने में भी लाजवाब होते हैं। आप इन्हें कम समय में बनाकर तैयार कर सकती हैं।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:17 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
- सूजी एक कप
- दही आधा कप
- पानी जरूरत के अनुसार
- नमक स्वादानुसार
- अदरक एक छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- हरी मिर्च एक बारीक कटी हुई
- गाजर एक कद्दूकस की हुई
- शिमला मिर्च आधा बारीक कटी हुई
- प्याज एक बारीक कटा हुआ
- पत्ता गोभी आधा कप बारीक कटी हुई
- धनिया पत्ता
- ईनो फ्रूट साल्ट
- तेल
विधि :
- एक बर्तन में सूजी, दही और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार करें।
- अब इसमें नमक, अदरक, हरी मिर्च और सभी कटी हुई सब्जियां डालें।
- इसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए।
- अब पकाने से ठीक पहले बैटर में ईनो फ्रूट साल्ट डालें और हल्के हाथ से मिला दें।
- ध्यान रखें बैटर न बहुत पतला हो और न बहुत गाढ़ा।
- अप्पम पैन को गैस पर रखकर हल्का गर्म करें और हर खांचे को थोड़ा सा तेल लगाकर ग्रीस करें।
- अब बैटर को चमचे से हर खांचे में डालें।
- ढक्कन लगाकर मध्यम आंच पर तीन से चार मिनट तक पकाएं।
- जब एक साइड सुनहरी हो जाए तो चम्मच से पलटकर दूसरी तरफ भी पकाएं।
- जब दोनों तरफ से सुनहरे और कुरकुरे हो जाएं तो इन्हें पैन से निकाल लें।
- आप इन्हें हरी चटनी, नारियल की चटनी या टोमैटो केचअप के साथ गरमा-गरम सर्व कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।