Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास मौकों के ल‍िए बेस्‍ट होती है Raj Kachori, इस रेस‍िपी से बनाएंगे तो तरीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

    Raj Kachori खाने में बहुत ही स्‍वाद‍िष्‍ट लगती है। इसका स्‍वाद जबरदस्‍त होता है। आप इसे क‍िसी भी खास मौकों पर बना सकती हैं।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    खास मौकों के ल‍िए बेस्‍ट होती है Raj Kachori, इस रेस‍िपी से बनाएंगे तो तरीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    कचौरी के लिए

    • मैदा दो कप
    • सूजी दो बड़े चम्मच
    • तेल दो बड़े चम्मच (मोयन के लिए)
    • नमक स्वादानुसार
    • पानी गूंथने के लिए
    • तेल तलने के लिए
    कचौरी की स्टफिंग

    • उड़द दाल आधा कप (भीगी हुई और पीसी हुई)
    • अदरक एक छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
    • हरी मिर्च
    • सौंफ पाउडर
    • धनिया पाउडर एक छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल 1 बड़ा चम्मच
    चाट बनाने के लिए

    • दही एक कप (फेंटा हुआ)
    • हरी चटनी 4 बड़े चम्मच
    • इमली की मीठी चटनी 4 बड़े चम्मच
    • चाट मसाला एक छोटा चम्मच
    • भुना जीरा पाउडर एक छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
    • प्याज एक बारीक कटा
    • टमाटर एक बारीक कटा
    • हरी मिर्च
    • सेव आधा
    • हरा धनिया

    विधि :

    • राज कचौरी बनाने के ल‍िए सबसे पहले मैदा, सूजी, नमक और मोयन डालकर पानी से सख्त आटा गूंथ लें।
    • स्‍टफ‍िंग के लिए कड़ाही में थोड़ा तेल गरम करें।
    • उसमें अदरक, हरी मिर्च, फिर दाल और सारे मसाले डालकर भून लें जब तक मिश्रण सूखा न हो जाए।
    • आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं।
    • हर लोई में थोड़ा स्टफिंग भरकर गोल आकार दें।
    • गरम तेल में धीमी आंच पर सुनहरी और कुरकुरी होने तक कचौरी तल लें।
    • हर प्लेट में दो गरम कचौरी हल्की दबाकर रखें।
    • ऊपर से दही डालें, फिर हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी डालें।
    • कटे प्याज, टमाटर और हरी मिर्च छिड़कें।
    • अब चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।
    • ऊपर से सेव और हरा धनिया डालकर तुरंत सर्व करें।
    Image Credit- Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें