Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह का नाश्ता हो या ईवनिंग स्नैक, खट्टा मीठा ढोकला होगा बढ़िया विकल्प

    By Ritu ShawEdited By:
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 06:19 PM (IST)

    Khatta Meetha Dhokla: क्लासिक ढोकला खाकर बोर हो गए हैं, तो हम आपको खट्टे मीठे ढोकले की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बेहद नर्म और स्पंजी ढोकला बना सकते हैं। आप नाश्ते या फिर स्नैक के रूप में भी इस स्वादिष्ट गुजराती डिश का आनंद ले सकते हैं।

    Hero Image
    सुबह का नाश्ता हो या ईवनिंग स्नैक, खट्टा मीठा ढोकला होगा बढ़िया विकल्प

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    -1 कप बेसन

    -1 कप दही

    -1 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

    -2 बड़े चम्मच सूजी

    -1 चम्मच हल्दी पाउडर

    -2 बड़े चम्मच तेल

    -नमक का स्वादानुसार

    -1/4 चम्मच चीनी पानी (आवश्यकतानुसार)

    1. ढोकला बैटर बनाने के लिए एक कटोरे में बेसन, हल्दी पाउडर, तेल, दही, चीनी, नमक और पानी डालें। सब कुछ एक साथ मिलाएं और इसे 10-15 मिनट के लिए एक तरफ रखें।

    2. अब बैटर में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें

    3. बैटर को स्टीमर में रखें और इसे 15-20 मिनट के लिए भाप की मदद से पकाएं।

    4. अब तड़के के लिए एक पैन में तेल गरम करें। सरसों के बीज जोड़ें, करी पत्ते, हरी मिर्च और हींग, चीनी और पानी डालें। ढक्कन को बंद करें और गैस बंद कर दें।

    5. अब ढोकले पर यह तड़का और ताजा धनिया पत्तियों को गार्निश करें। खट्टा मीता ढोकला तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें