Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड में ट्राय करें झटपट से बनने वाला हेल्दी एंड टेस्टी 'टोमैटो चीज़ ऑमलेट'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 12:08 PM (IST)

    वीकेंड वाले दिन ज्यादातर लोग रिलैक्स करना पसंद करते हैं। तो अगर आप भी अपना वीकेंड किचन में नहीं गुजारना चाहते लेकिन कुछ हेल्दी एंड टेस्टी खाना है, तो ट्राय करें टोमैटो चीज़ ऑमलेट।

    Hero Image
    वीकेंड में ट्राय करें झटपट से बनने वाला हेल्दी एंड टेस्टी 'टोमैटो चीज़ ऑमलेट'

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    2 अंडे, 2 अंडे का सफेद हिस्सा, 2 बड़े चम्मच पानी, 2 बड़े चम्मच चीज़ कसा हुआ, 2 हरी मिर्च बारीक कटी, 2 बड़े चम्मच हरा धनिया बारीक कटा, 1 हरा प्याज बरीक कटा, 2 बड़े चम्मच तेल, नमक और 4 फ्रेश टोस्ट

    विधि :

    - अंडे और अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर फेंटें।
    - इसमें नमक और हरी मिर्च डालकर एक बार फिर से अंडे को फेंटें।
    - पैन में तेल गरम करें।
    - इसमें अंडे का मिश्रण डालें। ऊपर से प्याज, टमाटर, हरा धनिया डालें और आधा पक जाने के बाद ऊपर से चीज डालें।
    - ऑमलेट गोल्डन हो जाए व चीज पिघलने पर आंच से उतार कर टोस्ट के साथ परोसें।

    Pic credit- freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें