Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandai Recipe: इस होली बिना भांग के बनाएं ठंडाई, बॉडी रहेगी फ्रेश और स्वाद में भी नहीं आएगी कोई कमी

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Mar 2025 06:04 PM (IST)

    होली का त्योहार ठंडाई के बिना पूरा नहीं होता है। ठंडाई एक लोकप्रिय भारतीय ड्रिंक है, जो आमतौर पर होली के त्योहार के दौरान बनाई जाती है। इसलिए इस मौके पर अगर आप बिना भांग के ठंडाई बनाकर होली का मजा लेने चाहते हैं, तो आपको ये रेसिपी फॉलो करनी चाहिए। आइए जानें।

    Hero Image
    Thandai Recipe: इस होली बिना भांग के बनाएं ठंडाई, बॉडी रहेगी फ्रेश और स्वाद में भी नहीं आएगी कोई कमी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • दूध: 1 लीटर
    • बादाम: 25 ग्राम
    • काजू: 25 ग्राम
    • पिस्ता: 25 ग्राम
    • खरबूजे के बीज: 1 चम्मच
    • खसखस: 1 चम्मच
    • सौंफ: 1 चम्मच
    • हरी इलायची: 4-5
    • काली मिर्च: 4-5
    • चीनी: स्वादानुसार
    • केसर: कुछ धागे
    • गुलाब की पंखुड़ियां: सजावट के लिए

    विधि :

    • सबसे पहले, बादाम को गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद, बादाम का छिलका हटा दें।
    • अब, काजू, पिस्ता, खरबूजे के बीज और खसखस को भी 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
    • इसके बाद, सौंफ, हरी इलायची और काली मिर्च को बारीक पीस लें।
    • अब, एक ब्लेंडर में बादाम, काजू, पिस्ता, खरबूजे के बीज, खसखस, सौंफ, हरी इलायची और काली मिर्च को डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
    • दूध को उबालें और उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
    • अब, इस मिश्रण को दूध में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
    • केसर के धागों को थोड़े से दूध में भिगोकर ठंडाई में डाल दें।
    • ठंडाई को कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।
    • ठंडी होने के बाद, ठंडाई को गिलास में डालें और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर परोसें।
    (Picture Courtesy: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें