Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रेसिपी ठेठरी को आप भी बना सकते हैं आसानी से, बस फॉलो करें ये रेसिपी

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 10:35 AM (IST)

    शाम के नाश्ते के लिए हेल्दी स्नैक्स का चुनाव बड़ा ही मुश्किल टास्क होता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रेसिपी ठेठरी। जान ले इसे बनाने का तरीका।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रेसिपी ठेठरी को आप भी बना सकते हैं आसानी से, बस फॉलो करें ये रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    2 कप बेसन, नमक स्वादानुसार, 1/4 टीस्पून अजवायन, 1/2 टीस्पून जीरा, तलने के लिए तेल

    विधि :

    - एक बर्तन में बेसन लें। इसमें नमक, अजवायन और जीरा मिलाएं। अंदाज से पानी मिलाते हुए अच्छी तरह सख्त आटा गूंथ लें।
    - हाथों पर हलका तेल लगाएं और आटे से टुकड़ा तोड़कर पतली-पतली डोरी जैसी बना कर उसे मोड़ते जाएं। वैसे तो गोल शेप बेस्ट रहेगा, लेकिन आप अपने हिसाब से शेप भी डिसाइड कर सकते हैं।
    - तेल गर्म कर इन्हें मीडियम आंच पर फ्राई कर लें।
    - तैयार है गर्मा-गरम ठेठरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिप्स- चकली या नमकीन की तरह शेप देकर भी इसे बनाया जा सकता है। चाय के साथ खाने में तो ये जबरदस्त लगता है। एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लंबे समय तक एन्जॉय कर सकते हैं।

    Pic credit- freepik
    Recipe Credit- Neerja Verma, Chattisgarh