छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रेसिपी ठेठरी को आप भी बना सकते हैं आसानी से, बस फॉलो करें ये रेसिपी
शाम के नाश्ते के लिए हेल्दी स्नैक्स का चुनाव बड़ा ही मुश्किल टास्क होता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रेसिपी ठेठरी। जान ले इसे बनाने का तरीका।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
2 कप बेसन, नमक स्वादानुसार, 1/4 टीस्पून अजवायन, 1/2 टीस्पून जीरा, तलने के लिए तेल
विधि :
- एक बर्तन में बेसन लें। इसमें नमक, अजवायन और जीरा मिलाएं। अंदाज से पानी मिलाते हुए अच्छी तरह सख्त आटा गूंथ लें।
- हाथों पर हलका तेल लगाएं और आटे से टुकड़ा तोड़कर पतली-पतली डोरी जैसी बना कर उसे मोड़ते जाएं। वैसे तो गोल शेप बेस्ट रहेगा, लेकिन आप अपने हिसाब से शेप भी डिसाइड कर सकते हैं।
- तेल गर्म कर इन्हें मीडियम आंच पर फ्राई कर लें।
- तैयार है गर्मा-गरम ठेठरी।
टिप्स- चकली या नमकीन की तरह शेप देकर भी इसे बनाया जा सकता है। चाय के साथ खाने में तो ये जबरदस्त लगता है। एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लंबे समय तक एन्जॉय कर सकते हैं।
Pic credit- freepik
Recipe Credit- Neerja Verma, Chattisgarh
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।