Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाद में लाजवाब होता है शकरकंद का हलवा, सेहत के लिए भी है फायदेमंद

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 10:39 AM (IST)

    शकरकंद का हलवा एक ऐसी मिठाई है जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वाद में लाजवाब होता है शकरकंद का हलवा, सेहत के लिए भी है फायदेमंद

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • शकरकंद - 500 ग्राम
    • दूध - 1 लीटर
    • चीनी - 1 कप
    • घी - 50 ग्राम
    • इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
    • केसर - कुछ धागे
    • सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश) - स्वादानुसार

    विधि :

    • सबसे पहले शकरकंद को अच्छी तरह धोकर उबाल लें। जब शकरकंद गल जाए तो इसे छीलकर मैश कर लें।
    • एक पैन में दूध डालकर मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि दूध आधा न रह जाए।
    • एक अलग पैन में घी गरम करें और उसमें मैश किया हुआ शकरकंद डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
    • भूने हुए शकरकंद को गाढ़े हुए दूध में डाल दें। इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • मिश्रण को लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि हलवा गाढ़ा और गाढ़ा न हो जाए।
    • अंत में सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • गरमागरम हलवे को किसी बर्तन में निकालकर ऊपर से सूखे मेवों से सजाएं और परोसें।
    (Picture Courtesy: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें